पसराहा. पसराहा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर जीआरपी ने सात लीटर विदेशी शराब बरामद किया. बताया जाता है कि महेशखूंट जीआरपी ने गुप्त सूचना पर शराब बरामद किया. जीआरपी थानाध्यक्ष महेशखूंट में पसराहा स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या एक पर यात्री शेड के समीप पहुंचे. जीआरपी को देखते ही तस्कर शराब का थैला छोड़कर फरार हो गया. महेशखूंट थाना में मद्यनिषेध नियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है