Sahibganj News: पुल से बाइक सहित गिरा चालक, समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने से मौत

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में जिलेबिया घाटी स्थित सिन्हा पुल के नीचे बीती रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल अधेड़ रातभर घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. मंगलवार की सुबह

By Prabhat Khabar News Desk | December 3, 2024 9:10 PM

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंज जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में जिलेबिया घाटी स्थित सिन्हा पुल के नीचे बीती रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल अधेड़ रातभर घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. मंगलवार की सुबह सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. इलाज के लिए सुबह आठ बजे सदर अस्पताल लेकर गये, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति बोरियो प्रखंड के दुर्गाटोला निवासी 56 वर्षीय हरि हांसदा उर्फ रवि हांसदा था. परिजनों ने बताया कि वह बांझी से हाट से घर बोरियो दुर्गाटोला लौट रहा था. इसी दौरान मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पुल के नीचे गिर गयी. रातभर घायल हरि हांसदा दर्द से कराहता रहा. सुबह लोगों की नजर पड़ने परिवार को सूचना दी. खबर मिलने पर लोगों की मदद से सदर अस्पताल अस्पताल लाया गया, जहां रास्ते में ही उसकी की मौत हो चुकी थी. अगर समय पर अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बच सकती थी. हरि हांसदा अपने पीछे छोटे-छोटे दो पुत्र व एक पुत्री समेत भरा परिवार छोड़ गया है. पुलिस ने मृतक हरि हांसदा के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में कराने के बाद अंतिम संस्कार करने के लिए शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. ————————————————— जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में जिलेबिया घाटी स्थित सिन्हा पुल के पास हुई घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version