संवाददाता, सीवान. एक अगस्त से शुरू हो रहे सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसेलिंग प्रक्रिया से पूर्व बुधवार की शाम डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार ने जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का निरीक्षण कर व्यवस्था का जयजा लिया. काउंसेलिंग के लिये डीआरसीसी का ही चयन प्रदेश स्तर पर किया गया है. निरीक्षण के दौरान डीपीओ ने डीआरसीसी प्रबंधक भास्कर के साथ बैठक कर कंप्यूटर की जानकारी, प्रिंटर ठीक से काम कर रहा है कि नहीं व इंटरनेट की स्पीड सहित अन्य मुद्दों पर जानकारी हासिल किया. इसके साथ ही शिक्षकों को स्लॉट के अनुसार किस द्वारा से प्रवेश दिया जायेगा, सीवान में सक्षमता परीक्षा उतीर्ण 7943 शिक्षकों की राज्यकर्मी बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो रही है. इसके प्रमाण पत्रों की वेरिफिकेशन यानी काउंसेलिंग की जायेगी. जिला में नौ टेबल काउंसेलिंग के लिए निर्धारित किया गया है. डीपीओ ने बताया कि शिक्षकों की काउंसिलिंग के दौरान बायोमेट्रिक जांच होगी. इस दौरान मूल प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होना होगा.सत्यापन की प्रक्रिया का वीडियोग्राफी का आदेश दिया गया है. यह कार्य पांच स्लॉट में होना है. पहला स्लॉट 9.30 से 10.30, दूसरा स्लॉट 10.30 से 12 बजे, तीसरा स्लॉट 12 बजे से 1.30 बजे, चौथा स्लॉट 1.30 से 3.00 व पांचवा स्लॉट 3.00 से 4.30 बजे तक होगा. एसएमएस से स्लॉट की मिल रही जानकारी- इधर काउंसेलिंग पूर्व सक्षमता उतीर्ण शिक्षकोें को एसएमएस के माध्यम से स्लॉट की जानकारी मिलनी शुरू हो गयी है. किस दिन, किस टाइम स्लॉट में शिक्षकों का वेरिफिकेशन होगा, विभाग की वेबसाइट के साथ साथ शिक्षकों को भी मिल रही है. डीपीओ ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपने साथ आधार कार्ड तथा रजिस्टर्ड मोबाइल लाना होगा, जिस पर एसएमएस या इ- शिक्षा कोष मोबाइल ऐप के माध्यम से टाइम स्लॉट की सूचना दी गयी है. वेरिफिकेशन स्थल में प्रवेश भी इसी आधार पर मिलेगा. काउंसेलिंग में इन प्रमाणपत्रों की होगी जांच- शिक्षकों को काउंसलिंग के समय अपने सभी मूल प्रमाणपत्र जैसे मैट्रिक का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, इंटर का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, बीए का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, प्रशिक्षण का अंक प्रमाण पत्र एवं प्रमाण पत्र, दक्षता या टीईटी का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र के साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड, अकाउंट नंबर, कैंसिल चेक, जाति, आय, निवास, ईडब्ल्यूएस, क्रीमी लेयर आदि सभी दस्तावेज जो आवेदक फार्म भरने के दौरान स्कैन कर अपलोड किये थे, उन सभी मूल दस्तावेजों के साथ शिक्षक सशरीर काउंसलिंग में सम्मिलित होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है