11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: बिहार को संवारने का श्री बाबू ने काम किया : कांग्रेस

Samastipur News: City Congress Committee celebrated the birth anniversary of former Bihar Chief Minister Shri Krishna Singh in Jitwarpur. City President Doman Rai presided. नगर कांग्रेस कमेटी ने जितवारपुर में

Samastipur News: City Congress Committee celebrated the birth anniversary of former Bihar Chief Minister Shri Krishna Singh in Jitwarpur. City President Doman Rai presided. नगर कांग्रेस कमेटी ने जितवारपुर में बिहार केसरी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष डोमन राय ने की.

Samastipur News: समस्तीपुर : नगर कांग्रेस कमेटी ने जितवारपुर में बिहार केसरी पूर्व मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती मनाई. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष डोमन राय ने की. संचालन ठाकुर मनोज भारद्वाज ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि एक ऐसे महान विभूति का जयंती समारोह मना रहे हैं, जो देश के स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर एकीकृत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में लगभग 17 वर्षों तक लगातार बिहार को आगे बढ़ाया है. वे आधुनिक बिहार के निर्माता थे . कांग्रेस नगर अध्यक्ष डोमन राय ने कहा कि ऐसे समय में जब बिहार बिलकुल साधन विहीन था, ऐसी परिस्थिति में श्री बाबू ने बिहार को सजाने और संवारने का काम किया.

Samastipur News: City Congress Committee celebrated the birth anniversary of former Bihar Chief Minister Shri Krishna Singh in Jitwarpur. City President Doman Rai presided.बरौनी का रिफाइनरी, फर्टिलाइजर, थर्मल पावर, बोकारो इस्पात कारखाना, सिंदरी का खाद कारखाना, रांची का एचईसी, तेनुघाट परियोजना, वाल्मीकि नगर गंडक पर बैराज का निर्माण, वीरपुर का कोसी बैराज आदि उनके सुदृढ़ नेतृत्व का ही परिणाम

बरौनी का रिफाइनरी, फर्टिलाइजर, थर्मल पावर, बोकारो इस्पात कारखाना, सिंदरी का खाद कारखाना, रांची का एचईसी, तेनुघाट परियोजना, वाल्मीकि नगर गंडक पर बैराज का निर्माण, वीरपुर का कोसी बैराज आदि उनके सुदृढ़ नेतृत्व का ही परिणाम है. धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो फिरोज अंसारी ने दिया. मौके पर परमानंद मिश्रा, सूरज राम, विश्वनाथ हजारी, अधिवक्ता उपेन्द्र नाथ तिवारी, बच्चा बाबू गिरी, रामविलास राय, कृष्णा कुमार राय, रवि आनंद, राजद नेता मो. आसिफ इकबाल, मुकेश साह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें