24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय से लोगों को मिले बिजली: प्रमुख

प्रखंड कार्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह की अध्यक्षता में हुई. प्रमुख ने सदन में उपस्थित पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से दरौंदा के विकास में सहयोग की बात कही. बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में किस-किस योजनाओं को लेना है, इस पर चर्चा हुई.

दरौंदा. प्रखंड कार्यालय के सूचना प्रौद्योगिकी भवन के सभागार में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख गुड़िया सिंह की अध्यक्षता में हुई. प्रमुख ने सदन में उपस्थित पदाधिकारियों व जन प्रतिनिधियों से दरौंदा के विकास में सहयोग की बात कही. बैठक में इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में किस-किस योजनाओं को लेना है, इस पर चर्चा हुई. सदन में ग्राम सभा से प्राप्त कार्य, पंचायत समिति की योजनाएं, मनरेगा, बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, कृषि, पशुपालन, पीएचइडी, विधुत, स्वच्छ भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छता अभियान, शिक्षा, आपूर्ति, श्रम विभाग, सहकारिता विभाग के अलावे अन्य विषय वस्तु पर चर्चा हुई. पहले पंचायत के योजनाओं का अनुमोदन हुआ. प्रमुख ने एक-एक कर योजनाओं के बारे में सदन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों से पूछने के लिए कहा. जिसमें एक एक जनप्रतिनिधि ने अपनी अपनी समस्या एवं कार्यों के बारे में बताया. जिसके बाद अधिकारी एवं कर्मी ने एक एक योजना की जानकारी दी. जिसमें कृषि विभाग में डीजल अनुदान, बीज उठाव, कृषि सामग्री की ऑनलाइन अप्लाई, मनरेगा से पौधा रोपण, लोहिया स्वच्छ बिहार से सोख्ता निर्माण, समुदायिक शौचालय, शौचालय निर्माण उपरांत 12 हजार प्रोत्साहन राशि, पंचायती राज विभाग से सोलर स्ट्रीट लाइट, स्वास्थ्य विभाग से पंचायत में उप स्वास्थ्य केंद्र के जीर्णोधार एवं संचालन, विधुत विभाग को आदेशित किया गया कि समय से विद्युत आपूर्ति एवं बिजली कटौती की सूचना, खाद्य आपूर्ति विभाग में नाम जोड़ने हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन, दाखिल खारिज एवं नलकूप योजना के लिए एलपीसी बना कर आवेदन आदि के बारे में जानकारी दी गई. इन विभागों से स्पस्टीकरण- नहर एवं नल कूप विभाग, पीएचइडी विभाग के अधिकारी बैठक में मौजूद नहीं रहे. जिसपर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि कुछ विभागों का बैठक में नहीं आना अनुशासन के खिलाफ है. इन विभागों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. . बैठक में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, सीओ पुनम दीक्षित ,बीपीआरओ कुमार कार्तिकेय, उप प्रमुख हरेश यादव, पंचायत समिति सदस्य सुमन देवी, बीणा देवी, भागीरथी देवी, विकास कुमार,बीएओ बिक्रमा मांझी, मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी हरिशंकर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें