संबलपुरी दिवस आज, सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाल लोगों से शामिल होने का किया आह्वान
पश्चिमांचल एकता मंच की ओर से गुरु सत्यनारायण बोहिदार के जन्म दिवस के अवसर पर एक अगस्त को जेल चौक के निकट राज्य स्तरीय संबलपुरी दिन मनाया जायेगा. इसकी तैयारी पूरी हो गयी है.
बामड़ा. संबलपुरी भाषा, साहित्य और संस्कृति की पहचान गुरु सत्यनारायण बोहिदार के जन्म दिवस के अवसर पर एक अगस्त को जेल चौक के निकट पश्चिमांचल एकता मंच की ओर से राज्य स्तरीय संबलपुरी दिन मनाया जायेगा. इस वर्ष गुरु सत्यनारायण संबलपुरी डेरा का आयोजन होगा. आयोजन के पूर्व बुधवार को एक सांस्कृतिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इष्ट देवी मां समलेई की पूजा-अर्चना के बाद बालीबंधा मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई. भारी बारिश के बावजूद कलाकार, पश्चिमांचल एकता मंच के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. बारिश में भींग कर कलाकार, आयोजक और मातृ शक्ति शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा कुंजेलपड़ा, झाड़ूआपड़ा, नंदपाड़ा, हाटपड़ा, दलेईपड़ा, म्यूनिसपॉलिटी चौक होते हुए गुरु सत्यनारायण संबलपुरी डेरा पहुंचकर सत्यनारायण के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आयोजन में मुख्य संयोजक मानस बक्शी, अवाहक भवानी शंकर भोई, प्रफुल्ल होता, प्रशांत पाटजोशी, डॉ प्रमोद रथ, स्वयं प्रकाश पंडा, दशरथ मेहेर, पंकजिनी मेहर, झुनू त्रिपाठी, जननी मिश्र, सुजाता गुरु, सुषमा प्रधान, कांती मेहेर, अर्पिता बेहेरा समेत अन्य सामिल हुए.
झारसुगुड़ा :
सत्संग भवन में आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम
झारसुगुड़ा सत्संग भवन में गुरुवार को संबलपुरी दिन मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. संबलपुरी भाषा, साहित्य व सांस्कृतिक मंच की ओर से बेहरामाल स्थित एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी गयी. बताया गया कि अपराह्न दो बजे दुर्गा मंदिर से सत्संग भवन तक एक शोभायात्रा निकाली जायेगी. कार्यक्रम स्थल सत्सगं भवन में अपराह्न चार बजे से रात 10 बजे तक संबलपुरी भाषा, साहित्य व संस्कृति को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारसुगुड़ा विधायक टंकधर त्रिपाठी, मुख्य वक्ता पद्मश्री हलधर नायक, सम्मानित अतिथि ब्रजराजनगर की पूर्व विधायक अलका मोहंती, वक्ता दुर्गा दास, झारसुगुड़ा जिलाधीश व एसपी शामिल होंगे. उक्त संवाददाता सम्मेलन में महिला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ सरोज कुमार कुंअर, वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन महापात्र, सुब्रत त्रिपाठी, मानसी पंडा व निरंजन माली समेत संबलपुरी भाषा, साहित्य व संस्कृति मंच के सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है