Saran News : कड़ाके की ठंड से लोगों का घरों से निकलना हुआ मुश्किल, तीन दिनों से धूप के दर्शन नहीं
छपरा. ठंड के बीच सर्द हवाएं व कनकनी ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया है. तीन दिनों से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं. सुबह और शाम की
छपरा. ठंड के बीच सर्द हवाएं व कनकनी ने आम जनजीवन को काफी प्रभावित कर दिया है. तीन दिनों से धूप के दर्शन नहीं हुए हैं. सुबह और शाम की सर्दी ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है. बुधवार को नये साल के पहले दिन सुबह से ही बादल छाये रहे. दिनभर हवा चलती रही, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखा. अन्य दिनों की अपेक्षा सुबह 10 बजे तक काफी कोल्ड रहा जिससे अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे. सुबह के 11 बजे अधिकतम तापमान 19 के डिग्री रहा. आज तापमान में और डिग्री गिरावट होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा अलाव की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है.
सुबह और शाम में अलाव का सहारा ले रहे लोग
मौसम की बेरुखी से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. ऐसे में अधिकतर लोग सुबह में घर से नही निकल रहे हैं. सुबह में ठंड से प्रभावित लोग जहां भी कहीं अलाव देख रहे हैं वहीं ठहर जा रहे हैं. शहर के कुछ चौक और बाजारों में स्थानीय लोगों ने अलाव जलाया था. दुकान पर खरीदारी करने गये लोग या उस रास्ते से गुजर रहे राहगीरों की नजर जैसे ही अलाव पर पड़ रही थी. वह लोग वहीं रुक जा रहे थे. ठंड से राहत पाने के लिए लोगों ने चाय की चुस्कियों को ही सहारा बना लिया है. चाय दुकानों पर सुबह से ही अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है.
साल के पहले दिन बढ़ा ठंड म असर
नये साल की शुरुआत बुधवार से हो गयी है. नये साल के साथ ही सारण में कड़ाके की ठंड पड़नी भी शुरू हो गयी है. एक दिन पहले मंगलवार को पहली बार सारण में दिन के समय में ठंड का एहसास हुआ. बुधवार को साल के पहले दिन ठंड स्पष्ट रूप से महसूस की गयी. अभी यह स्थिति बरकरार है और बर्फीली हवाएं कनकनी बढ़ा रही हैं. मंगलवार और बुधवार को दिनभर बादल छाये रहे. हिमालय से आने वाली बर्फीली उत्तर-पछुआ हवा ने कड़ाके की ठंड की संभावना को बल दे दिया है. घरों में अब अंगीठी और हीटर का उपयोग होने लगा है. इधर ठंड का असर अब फसलों पर भी दिखने लगा है.
आज कुछ ऐसा रहेगा मौसम
जिले के अधिकांश हिस्सों में गुरुवार सुबह हल्के कोहरे की चादर देखने को मिलेगी. दिनभर बादल छाये रहने की संभावना है. हालांकि तापमान में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. वैसे मौसम के करवट लेने की उम्मीदें भी जतायी जा रही हैं. विशेषज्ञों की मानें तो इससे भी गंभीर ठंड की स्थिति आ सकती है.
सारण में तापमान गिरा
सारण के न्यूनतम तापमान में बुधवार को तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि अधिकतम तापमान 0.4 डिग्री सेल्सियस बढ़ा. सारण का अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस रहा. दिनभर बादल छाये रहने के कारण ठंड का एहसास हुआ. हालांकि कुछ देर के लिए सूर्य दिखा, लेकिन इससे मौसम में गर्माहट नहीं आयी रात के समय तापमान गिरने से ठंड और महसूस होगी.
स्वास्थ्य पर भी हो रहा असर
ठंड ने लोगों के स्वास्थ्य को भी प्रभावित किया है. सीजनल बीमारियां बढ़ी हैं. छोटे बच्चों में कोल डायरिया की शिकायत भी देखने को मिल रही है. सदर अस्पताल में सीजनल बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है