20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News कॉलेज जा रहे दो छात्रों पर चाकू से हुआ हमला, एक पटना रेफर

छपरा. छपरा-सोनपुर रेलखंड के कचहरी स्टेशन के समीप नशे में धुत बदमाश ने लूटपाट के दौरान दो छात्रों को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. आरपीएफ व जीआरपी ने उसे

छपरा. छपरा-सोनपुर रेलखंड के कचहरी स्टेशन के समीप नशे में धुत बदमाश ने लूटपाट के दौरान दो छात्रों को चाकू से गोदकर घायल कर दिया. आरपीएफ व जीआरपी ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ अरविंद कुमार ने नाजुक स्थिति देखते हुए एक युवक को पटना रेफर कर दिया, जबकि दूसरा छपरा सदर अस्पताल में इलाजरत है. घायलों की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव निवासी ढोरा प्रसाद के पुत्र रामजीत पटेल और कंस दियारा के भृगुनाथ सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है. सदर अस्पताल में घायल अमित कुमार ने बताया कि डोरीगंज से छपरा कचहरी उतर कर रेलवे ट्रैक पकड़ कर राजपूत प्लस टू कॉलेज आ रहा था. इसी क्रम में नशे में धुत एक अपराधी ने पीछे से आकर बोला कि मुझे स्मैक पीना है इसके लिए रुपये दो. रुपये देने से मना करने पर उसने चाकू निकाल कर हाथ में मार दिया. एक अन्य घायल छात्र ने बताया कि मैं जगदम कॉलेज में परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड लेने जा रहा था, तभी बायीं तरफ सीने में चाकू मार दिया. हालांकि घटना के बाद हो-हल्ला करने पर आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंच गयी और उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि अभी कड़ी पूछताछ की जा रही है. इसके साथ जुड़े कुछ अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

कचहरी स्टेशन पहुंचे अधिकारी

घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल इंस्पेक्टर संजीव कुमार व छपरा जंक्शन प्रभारी शाहिद अनवर अंसारी कचहरी स्टेशन पहुंचे. जीआरपी प्रभारी विकास कुमार सिंह, आरपीएफ के कचहरी इंचार्ज सरोज कुमार, संतोष कुमार पांडेय, राजीव कुमार राय ने घायलों से हाल-चाल जाना. रेल डीएसपी शाहकार खां ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के साथ घटना में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. इसके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. तीन दिन पूर्व ही जेल से छूटकर भी आया है.

पूर्व में भी रेलवे ट्रैक पर हो चुकी है चाकूबाजी

रेलवे ट्रैक शुरू से ही अपराधियों के लिए सेफ जोन रहा है. रेलवे ट्रैक के समीप पूर्व में भी एक दिन में छह लोगों से लूट के क्रम में चाकू मारा गया था. इस घटना के बाद नियमित तौर पर संवेदनशील जगहों पर गश्ती बढ़ा दी जाती है. जगदम कॉलेज निकट होने से रेलवे ट्रैक से छात्रों की चहलकदमी ज्यादा रहती है. इस कारण अपराधी व नशेड़ी छात्रों को अपना निशाना बनाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें