16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी को है जीत की उम्मीद, 23 को होगा फैसला

खूंटी.

विधानसभा चुनाव का परिणाम आने में अभी समय है, लेकिन लोग अभी से हार-जीत का कयास लगा रहे हैं. सभी प्रत्याशियों को जीत का पूरा भरोसा है. वहीं उनके

खूंटी.

विधानसभा चुनाव का परिणाम आने में अभी समय है, लेकिन लोग अभी से हार-जीत का कयास लगा रहे हैं. सभी प्रत्याशियों को जीत का पूरा भरोसा है. वहीं उनके समर्थक भी जीत का दावा कर रहे हैं. खूंटी में सभी चौक-चौराहों पर हार-जीत को लेकर समीकरण बनाये जा रहे हैं. सबके अपने-अपने दावे और तर्क हैं. खूंटी में इस बार भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा छठवीं बार जीत का दावा ठोक रहे हैं. वहीं, झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा भी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. जबकि अन्य प्रत्याशी भी जीत का ताल ठोक रहे हैं. जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा अब यह 23 नवंबर को ही पता चलेगा. खूंटी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी छठवीं बार चुनावी मैदान में हैं. इससे पहले वह लगातार पांच बार जीतकर विधायक बन चुके हैं. उन्होंने पहला चुनाव वर्ष 2000 में लड़ा था. इस बार भी जीत का दावा कर रहे हैं. इधर, झामुमो प्रत्याशी राम सूर्या मुंडा दूसरी बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह वर्ष 2019 में झारखंड पार्टी के टिकट से चुनाव मैदान में उतरे थे. तब उन्हें 1385 मत मिले थे. भारत आदिवासी पार्टी से चुनाव लड़ रहे मसीह चरण पूर्ति भी विधानसभा चुनाव में तीसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इससे पहले 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़कर 6964 वोट हासिल किया था. वहीं, झामुमो की टिकट से 2009 में महज 436 मत से पिछड़ गये थे. तब उन्हें 31631 और उनके प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा को 32067 मत मिले थे. पास्टर संजय कुमार तिर्की 2019 में विधानसभा और इसी वर्ष हुए लोकसभा चुनाव में भी किस्मत आजमा चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें