कुंडहित. प्रखंड सभागार में बीडीओ जमाले राजा की अध्यक्षता सोमवार को सप्ताहित समीक्षा बैठक हुई. इस अवसर पर प्रखंड अंतर्गत संचालित मनरेगा, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं 15वें वित्त आयोग योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि सभी योजना विभागीय प्राक्कलन के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण स-समय पूर्ण करें. मौके पर बीपीओ गोविंद घोष, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं बीएफटी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है