सड़क दुर्घटना में उपडाकपाल की मौत, पुलिस ने किया हाइवा जब्त
-सब-पोस्टमास्टर की मौत की सूचना पर प्रधान डाकपाल भी पहुंचे कटोरिया कटोरिया. कटोरिया के राजबाड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में उपडाकपाल बनवारी लाल महतो की मौत हो गयी. जबकि
-सब-पोस्टमास्टर की मौत की सूचना पर प्रधान डाकपाल भी पहुंचे कटोरिया कटोरिया. कटोरिया के राजबाड़ा में हुई सड़क दुर्घटना में उपडाकपाल बनवारी लाल महतो की मौत हो गयी. जबकि डाक वाहक शिवलाल हांसदा जख्मी हालत में भी घटनास्थल से लेकर रेफरल अस्पताल तक डाक थैला को कसकर पकड़े रहा. सूचना पर पहुंचे कटोरिया डाकघर के एसपीएम रंजन कुमार ने डाक का थैला रिसिव किया. इधर चांदन के एसपीएम बनवारीलाल महतो की मौत की सूचना पर प्रधान डाकघर बांका के प्रधान डाकपाल प्रकाश यादव भी कटोरिया पहुंचे. जख्मी डाक वाहक से दुर्घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली. इस क्रम में उन्होंने एसपीएम की मौत पर दु:ख प्रकट करते हुए गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. सड़क दुर्घटना की सूचना पर काफी संख्या में डाक कर्मी भी रेफरल अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर कटोरिया बीपीएम सुशील प्रसाद यादव, सुपाहा बीपीएम धनेश्वर शर्मा, एसपीएम रंजन कुमार, पोस्टल असिस्टेंट गौतम कुमार, पैकर विजय कुमार यादव, पूर्व पंसस मनीष कुमार सुमन, प्रखंड कॉलोनी निवासी प्रणव कुमार सिंहा आदि मौजूद थे. इधर पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है. हालांकि चालक मौके से भाग निकलने में सफल रहा. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजने की तैयारी की जा रही है. -चांदन से रिलिव होकर बांका ज्वाइन करने जा रहे थे एसपीएम:: प्रधान डाकघर बांका के प्रधान डाकपाल प्रकाश यादव ने बताया कि चांदन के एसपीएम बनवारी लाल महतो शुक्रवार को ही रिलिव हुए थे. उन्होंने चांदन के नए एसपीएम राजेश चौधरी को चार्ज भी दिया. फिर चांदन से बाइक द्वारा बांका ज्वाइन करने जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए. प्रधान डाकघर बांका के प्रधान डाकपाल प्रकाश यादव ने बताया कि चांदन के एसपीएम बनवारी लाल महतो शुक्रवार को ही रिलिव हुए थे. उन्होंने चांदन के नए एसपीएम राजेश चौधरी को चार्ज भी दिया. फिर चांदन से बाइक द्वारा बांका ज्वाइन करने जा रहे थे. लेकिन रास्ते में ही सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है