सड़क का आधा हिस्सा पानी में बहा,आवागमन हो सकता है प्रभावित

किशनगंज.जिले के पोठिया प्रखंड मुख्यालय को शीतलपुर पंचायत से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग का आधा से अधिक हिस्सा बरसात के पानी में बह गया है.और पानी का बहाव इसी तरह

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 7:09 PM

किशनगंज.जिले के पोठिया प्रखंड मुख्यालय को शीतलपुर पंचायत से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग का आधा से अधिक हिस्सा बरसात के पानी में बह गया है.और पानी का बहाव इसी तरह जारी रहा तो इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो सकता है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हुई भारी बारिश के कारण शीतलपुर मार्ग के पूरबी इलाकों में जल जमाव की स्थिति है.जल निकासी के लिए समुचित व्यवस्था नहीं होने से पिछले दो दिनों से वहां पानी का भीषण दवाब बना हुआ है जिस वजह से सड़क का का आधा से अधिक हिस्सा पानी के तेज़ बहाव में बह गया है.वहीं दोपहर को उसी जगह पर एक व्यक्ति के डूबने की भी खबर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version