सड़क पार करने के दौरान बाइक की ठोकर से बुजुर्ग की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
जदिया. अररिया-भपटियाही एनएच -327 ई पथ में शुक्रवार की देर शाम को बजाज शोरूम के समीप सड़क हादसे में एक 67 वर्षीय राहगीर की मौत हो गयी. घटना के संबंध
जदिया. अररिया-भपटियाही एनएच -327 ई पथ में शुक्रवार की देर शाम को बजाज शोरूम के समीप सड़क हादसे में एक 67 वर्षीय राहगीर की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि जदिया पंचायत के वार्ड नंबर 04 निवासी जगदीश झा बाजार आये थे. बाजार से लौटने के दौरान वह एक पशुपालक के यहां से दूध लेकर वापस घर लौट रहे थे. घर लौटने के क्रम में जैसे ही वह सड़क पार करने लगे इसी दौरान एक ही दिशा में तेज रफ्तार में जा रही ट्रिपल लोड बाइक सवार ने उन्हें पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इस घटना में बाइक सवार भी सड़क पर गिरकर मामूली रूप से जख्मी हो गये. इसके बावजूद इसके बाद घटनास्थल से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से जख्मी को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज गया. जहां प्राथमिकी उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. जिसके बाद उन्हें सुपौल ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना के बाद बाइक सवार फरार हो गया. उसकी पहचान कर ली गयी है. बाइक सवार इस्लामपुर वार्ड नंबर 14 का रहने वाला बताया जा रहा है. इधर शनिवार को पुलिस मृतक के घर पहुंचकर पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वही घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि संजय अग्रवाल, सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र यादव, पैक्स अध्यक्ष कुंदन यादव पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया व सभी तरह की सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. इस तरह की घटना को लेकर लोगों में चर्चा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है