किशनगंज.नगर परिषद किशनगंज के सभागार में नगर परिषद बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार, अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान,उपाध्यक्ष निखत कलीम सहित तमाम वार्ड पार्षद मौजूद थे. आगामी दुर्गा पूजा व अन्य पर्व त्योहार को देखते हुए शहर के सभी 34 वार्डों में साफ सफाई, रोशनी की व्यवस्था, ट्रैफिक सहित अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गयी. वहीं इस दौरान नप अध्यक्ष व कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा इसे लेकर कई निर्देश भी दिए गए. बैठक के नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि त्यौहार को देखते हुए शहर में साफ सफाई का विशेष निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि आठ बजे के बाद अगर कोई दुकानदार सड़क पर कचड़ा फेंकते हुए दिखेंगे तो उनपर जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर को क्लिन व ग्रीन रखने को लेकर कदम उठाए जा रहे है. उन्होंने लोगों से सहयोग कि अपील करते हुए कहा कि कचरा यत्र तत्र ना फेंके. कचरा कूड़ेदान में ही फेंके. सड़कों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो उसे लेकर निर्णय लिया गया है. वही नप उपाध्यक्ष निखत कलीम ने कहा कि शहर को कैसे साफ रखा जाए उसपर चर्चा की गई है. इस मौके पर वार्ड पार्षद मनीष जालान, वार्ड पार्षद जमशेद आलम, वार्ड पार्षद सुशांत गोप, वार्ड पार्षद चिंटू त्रिपाठी, वार्ड पार्षद अंजार आलम, पार्षद प्रतिनिधि शफी अहमद, वार्ड पार्षद दीपक पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है