सड़क पर मोबिल गिरा, मसानजोर में चार घंटे तक लगा जाम
रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर मसानजोर के पास काफी मात्रा में मोबिल गिरा पड़ा रहने से करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा. बाद में ट्रैक्टर से मोबिल के ऊपर
रानीश्वर. दुमका-सिउड़ी मुख्य सड़क पर मसानजोर के पास काफी मात्रा में मोबिल गिरा पड़ा रहने से करीब चार घंटे तक जाम लगा रहा. बाद में ट्रैक्टर से मोबिल के ऊपर बालू फेंका गया. सुबह करीब 7:00 बजे से आवागमन शुरू हुआ. जानकारी के अनुसार अलसुबह 3:00 बजे किसी कंटेनर से सड़क पर मोबिल गिर गया था. इससे सड़क पर चारों ओर मोबिल फैल गया. हादसे की आशंका को देखते हुए वाहन चालकों ने मसानजोर हिल टाप के दोनों ओर रोक दिया गया. इस कारण मसानजोर काॅलोनी तथा धाजापाड़ा तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. दुमका से मसानजोर होकर सिउड़ी जानेवाली यात्री बसें सड़क जाम के चलते बागनल जीवनपुर रोड से घूम कर सिउड़ी पहुंची. सुबह के बस यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. रानीश्वर क्षेत्र से मोबिल गिरते हुए मसानजोर के पास तक सड़क पर फैला था. मसानजोर के हिलटॉप में ही सबसे ज्यादा मात्रा में मोबिल गिरा था. ढलान की वजह से वहां फिसलन का खतरा अधिक था. ऐसे में चालकों ने एहतियात बरती. फोटो सड़क पर लगी ट्रकों की लंबी कतार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है