किशनगंज.किशनगंज नगर परिषद के द्वारा नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज के नेतृत्व में शहर के गांधी चौक से फल चौक, सौदागर पट्टी रोड, कागजिया पट्टी रोड में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर सड़क पर रखे सामानों को जब्त कर लिया गया. इस दौरान दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई की दोबारा सड़क पर दुकान ना लगायें अन्यथा पकड़े गए तो सामानों को जप्त करते हुए फाइन के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर मौजूद स्वच्छता पदाधिकारी स्वरूपम राज ने बताया कि दुकानदारों के द्वारा सड़क पर सामानों को रखकर बेचा जाता है. जिससे जाम की समस्या अत्यधिक उत्पन्न होती है. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. अगले एक महीने तक यह अभियान जारी रहेगा. शहर की मुख्य सड़कों पर यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। दुकानदारों के द्वारा अपने सामानों को रोड पर निकाल कर रखने के कारण बराबर जाम लगता है. इस संबंध में आम जनों के द्वारा नगर परिषद में शिकायत की गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है