सड़कों पर से अवैध सरंचना हटाने का डीएम ने दिये निर्देश
डीएम की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सहरसा . समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की
डीएम की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सहरसा . समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गयी. बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने, सुचारु यातायात प्रबंधन के लिए किये जा रहे कार्यों एवं जनहित में किये जा रहे सुरक्षात्मक कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता एनएच को निर्देश दिया कि नियंत्राधीन सड़कों से संबंधित 500 मीटर लंबाई में ऐसे क्षेत्र जहां पूर्व में दुर्घटना हुई है, पर जनहित में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को ससमय चिकिस्तीय सहायता में मदद करने संबंधी कार्य को ना केवल अपार सराहना मिलती है. साथ ही ऐसे अच्छे मददगार व्यक्ति को नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया जाता है. बैठक में मौजूद सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे ऐसे अच्छे मददगार व्यक्ति संबंधित समेकित सूची जिला परिवहन कार्यालय को उपलब्ध करायें. बैठक में सड़क दुर्घटना की संख्या, एंट्री की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा की गयी. पुलिस उपाधीक्षक यातायात को घटनाओं की गहन समीक्षा करते शेष एंट्री कार्य को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया. सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों से संबंधित आश्रित परिवार को नियमानुसार मुआवजा भुगतान की अद्यतन स्थिति समीक्षा के क्रम में जानकारी दी गयी कि 50 आश्रित परिवारों के मुआवजा भुगतान के लिए आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर ली गयी है. जबकि शेष 22 आश्रित परिवारों के मुआवजा भुगतान के लिए प्रक्रिया प्रगति पर है. जिसे अविलंब पूर्ण करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया. जिलाधिकारी ने ऐसे कर्मियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया, जिनके द्वारा वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने में शिथिलता के कारण सड़क दुर्घटना में मृत से संबंधित आश्रित परिवार को मुआवजा भुगतान में विलंब होता है. कार्यपालक अभियंता आरसीडी को पूर्व से सूचित सोलह ब्लैक स्पॉट्स पर दुर्घटना से बचाव संबंधित सुरक्षा व्यवस्था करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. सुचारु यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, पथ प्रमंडल, एनएच को नियंत्राधीन सड़कों पर से अवैध सरंचना हटाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. जाम की समस्या से निपटने के लिए किए जा रहे प्रयासों क्रम में जानकारी दी गयी कि नगर निगम क्षेत्र में चार स्थलों सुपर मार्केट, रमेश झा महाविद्यालय, व्यवहार न्यायालय, सम्राट अशोक चौक पर अस्थायी पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित है. इसके सुचारु संचालन का निर्देश दिया गया है. साथ ही अन्य नगर निकाय क्षेत्रों को भी जाम की समस्या से निपटने के लिए ठोस कार्य योजना के अनुसार कार्य करने एवं सुचारु यातायात प्रबंधन में बाधा उत्पन्न कर रहे कारकों के सम्यक निवारण का निर्देश दिया. रेलवे ढाला के निकट अक्सर परिलक्षित होने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए रेलवे से पत्राचार करने का निर्देश दिया. जिला परिवहन शाखा को राजस्व संग्रहण में और वृद्धि लाने के लिए अपने अधीनस्थ कर्मियों के माध्यम से व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का निर्देश दिया. सभी कार्यालयों को सड़क सुरक्षा नियम से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता के लिए निर्देशित किया. बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर समाहर्ता ज्योति कुमार, एसडीओ सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, उप निदेशक पंचायती राज सह सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है