कांके़ थाना क्षेत्र के सीआइपी काॅलोनी में रविवार शाम लगभग 8.30 बजे दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि सीआइपी मैदान में मैच समाप्ति पर लोग घर लौट रहे थे. तभी मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 एफबी 9148 व विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल संख्या जेएच 01 जेड 5007 बीच भिड़ंत हो गयी. जिससे एक बाइक पर सवार तीन व दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये. पांचो घायलों को इलाज के लिए रिम्स रांची भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने सीआइपी कॉलोनी निवासी बीनू कुमार राम (34) मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य चार घायल युवकों का इलाज चल रहा है. गौरतलब हो कि सड़क किनारे बालू और गिट्टी गिरे होने के कारण दुर्घटना हुई. जानकारी के अनुसार कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष संजर खान ने सीआइपी कॉलोनी में बीच सड़क पर ठेकेदार द्वारा गिट्टी व बालू गिराये का विरोध करते हुए शनिवार को सीआइपी प्रशासन को आवेदन दिया था. जिसमें कहा गया था कि सड़क के दोनों किनारों पर सीआइपी परिसर की चहारदीवारी निर्माण कार्य को लेकर गिराये गये मैटेरियल को उचित स्थान पर नहीं गिराये जाने से दुर्घटना आशंका बनी हुई. ग्रामीणों ने भी सीआइपी प्रशासन द्वारा गलत ढंग से किये जा रहे निर्माण कार्य का विरोध जताया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है