सड़क पर जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी

ठाकुरगंज. मानसून की पहली बारिश में ही ठाकुरगंज शहर जलमग्न हो गया. बारिश से उत्पन्न हुए जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि शहर का कई मोहल्ले में सड़को और

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 8:26 PM
an image

ठाकुरगंज. मानसून की पहली बारिश में ही ठाकुरगंज शहर जलमग्न हो गया. बारिश से उत्पन्न हुए जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि शहर का कई मोहल्ले में सड़को और गलियों पर पानी जमा हुआ है. ठाकुरगंज नगर का पौश इलाका माने जाने वाला वार्ड 10 के महावीर स्थान से बाजार आने वाला पथ, नगर पंचायत कार्यालय के सामने, स्टेशन रोड और वार्ड 7 के मदरसा के पास के इलाके में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. हालात यह है की कई मोहल्लों में बारिश का पानी जमा होने के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है. बारिश होने के बाद नगर पंचायत ठाकुरगंज में जल निकासी व्यवस्था की पोल खुल गई है. बताते चले लोगों ने बरसात के पहले नालियों की सफाई की मांग की थी लेकिन सफाई के मामले में लाखों के बजट वाले ठाकुरगंज नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था राम भरोसे है. शहरवासियों के अनुरोध के बावजूद नगर पंचायत के द्वारा नाले की सफाई का कार्य नहीं कराया गया. जिस कारण लगातार हो रही बारिश से नाले से पानी नहीं निकल पा रहा है. जिसके चलते पानी मुख्य नाला में नहीं पहुंच पा रहा. जिससे मुख्य सड़क से लेकर वार्ड की गलियों तक हल्की बारिश होने के बाद ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे नगर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version