सड़क पर कीचड़ व जलजमाव से ग्रामीण परेशान, जिम्मेदार मौन

प्रतिनिधि, मुंगेर. एक ओर जहां सरकार स्वच्छता को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वच्छता अभियान चला रही है. वहीं टेटियाबंबर प्रखंड की भूना पंचायत के जगतपुरा गांव के

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 11:11 PM

प्रतिनिधि, मुंगेर. एक ओर जहां सरकार स्वच्छता को लेकर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वच्छता अभियान चला रही है. वहीं टेटियाबंबर प्रखंड की भूना पंचायत के जगतपुरा गांव के बरदघट्टा गांव निवासी सड़क पर कीचड़ ओर जलजमाव के कारण आवागमन की परेशानियों से जूझ रहे है, जबकि स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस मामले को लेकर पूरी तरह लापरवाह बने हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बरदघट्टा गांव की आबादी लगभग एक हजार है. उसके बाद भी गांव में विकास के नाम पर न के बराबर काम हुआ है. गांव के मुख्य मार्ग पर नाली नहीं है, जिसके चलते घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बह रह रहा है. वहीं नाले के पानी से पूरा रास्ता कीचड़ से भर गया है. जिससे आये दिन भी लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. जबकि इसे लेकर जनप्रतिनिधियों व ब्लाक स्तर तक के अधिकारियों से रास्ते व नाली निर्माण की गुहार लगायी जा चुकी है, लेकिन उसके बाद भी इस रास्ते के साथ गांव के अन्य रास्ते भी सही नहीं हुए हैं. यह गांव के मुख्य रास्तों में से एक हैं. बरसात के दिनों में इस मार्ग हर समय पानी भरा रहता हैं, जिसमें आए दिन दोपहिया वाहन चालक के साथ बच्चों के साथ बुजुर्ग लोग फिसलकर चोटिल हो जाते है. ग्रामीण ने बताया कि कीचड़ भरा रास्ता होने के कारण बड़ों के साथ बच्चों को निकलने में भारी परेशानी होती है. गांव के मुख्य रास्ते पर गंदगी की समस्या को लेकर बीडीओ व जिलाधिकारी से शिकायत के बाद भी समस्या से निजात नहीं दिलाई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version