सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया

खूंटी. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को मुरहू थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान चालकों व अन्य लोगों को यातायात नियमों की

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 5:36 PM

खूंटी. सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शुक्रवार को मुरहू थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. इस दौरान चालकों व अन्य लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गयी. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला के सभी थाना अंतर्गत वाहन जांच एवं जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवाले लोगों को गुलाब देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. लोगों को बताया गया कि वाहन से संबंधित सभी कागजात दुरुस्त रखें तथा वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन का परिचालन करें. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित की मदद करें. इस दौरान मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version