11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदन में उठा मधेपुरा मेडिकल कॉलेज का मामला, बोले एमएलसी बिना प्रोफेसर तैयार हो रहे डॉक्टर

फोटो- मधेपुरा 64- विधान परिषद में सवाल करते डॉ अजय सिंह . प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा मेडिकल कॉलेज की बदहाली व चिकित्सकों के कम पद रहने को लेकर विधान

फोटो- मधेपुरा 64- विधान परिषद में सवाल करते डॉ अजय सिंह . प्रतिनिधि, मधेपुरा मधेपुरा मेडिकल कॉलेज की बदहाली व चिकित्सकों के कम पद रहने को लेकर विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह ने विधान परिषद में मामला उठाया. विधान पार्षद ने सदन में पूरे राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर की कमी को लेकर भी सवाल किया. मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के स्वीकृत पद के विरुद्ध महज तीस प्रतिशत पदस्थापित रहने पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे में तो राज्य के मेडिकल कॉलेज डिग्री डिस्ट्रिब्यूशन मशीन कि तरह कार्य कर रही है. विधान पार्षद ने पूछा कि ऐसे में यहां से मेडिकल कि पढ़ाई कर रहे छात्र कैसे डॉक्टर बनकर निकलेंगे. यह करोड़ों लोगों के जीवन से जुड़ा मामला है. विधान पार्षद ने कहा कि मधेपुरा मेडिकल कॉलेज तो पोस्ट ऑफिस की तरह कार्य कर रहा है. गंभीर मरीजों को रेफर कर दिया जाता है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने सदन में जब कहा गया कि समुचित इलाज हो रहा है तो इन्होंने कहा कि एक महीने का मेडिकल कॉलेज का आंकड़ा मंगवा लिया जाये कि वहां से कितने मरीज को रेफर किया गया है. इन्होंने सदन में बताया कि मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर के स्वीकृत 24 पद के विरुद्ध मात्र चार प्रोफेसर पदस्थापित है. फॉरेंसिक विभाग में मात्र एक चिकित्सक है. विधान पार्षद ने बताया कि प्रोफेसर की ही तरह असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर की भी कमी है. बोले मंगल पांडे, जल्द होगी नियुक्ति स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने सदन में बताया कि मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर, विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी व समान्य चिकित्सा पदाधिकारी के कुल 40 चिकित्सक पदस्थापित है. वही सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर 37 पोस्टेड है. मंत्री ने बताया कि पूरे राज्य के मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक कार्य के लिए 1711 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियमित नियुक्ति के लिए बिहार लोक सेवा आयोग को अधियाचना भेजी गयी है. वही सीनियर रेजिडेंट व ट्यूटर के 1837 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार राज्य संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद द्वारा विज्ञापन निकाला जा चुका है. आयोग एवं पर्षद द्वारा मेधा सूची प्राप्त होते ही मधेपुरा मेडिकल कॉलेज समेत राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सक व चिकित्सक शिक्षक की नियुक्ति कर दी जायेगी. सिविल सोसाइटी ने एमएलसी को सौंपा था ज्ञापन 30 अक्टुबर को सिविल सोसाइटी का एक शिष्टमंडल विधान पार्षद डॉ अजय कुमार सिंह से मधेपुरा में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में मेडिकल कॉलेज की बदहाली व सृजित पद के विरुद्ध मात्र 30 प्रतिशत चिकित्सक के पदस्थापित रहने को लेकर इलाज व मेडिकल छात्रों की पढ़ाई सही तरीके से नहीं हो पाने की बात कही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें