स्वतंत्रता दिवस पर मार्च पास्ट, डिस्पले, फुटबॉल मैच के अलावा मैराथन दौड़ का होगा आयोजन

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर एसडीओ ने आयोजन समिति सदस्यों के साथ बैठक की और समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 3:45 PM

मधुपुर . एसडीओ आशीष अग्रवाल ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में आयोजन समिति सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक में स्वतंत्रता दिवस के दिन डाकबंगला मैदान में अनुमंडल प्रशासन के नेतृत्व में आयोजित राजकीय समारोह को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में शहर के सरकारी व गैर सरकारी स्कूली बच्चों के द्वारा मार्च पास्ट, पैरेड, डिस्पले, फैंसी फुटबॉल मैच, मैराथन दौड़ समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. इसके अलावे स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया, साथ ही स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने का कार्यक्रम नागरिक समिति के द्वारा किया जायेगा. समिति की अगली बैठक दो अगस्त को विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के साथ रखी गयी है. मौके पर एसडीओ आशीष अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस इस बार धूमधाम से आयोजित किया जायेगा. इसको लेकर आयोजन समिति के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया. बैठक में एसडीपीओ सुमित सौरभ लकड़ा, सीओ यामुन रविदास, बीडीओ सजंय कुमार, नगर प्रशासक सुरेंद्र किस्कु, इंस्पेक्टर इंचार्ज सतीश कुमार गोराई, मोती सिंह, पूर्व प्रमुख सुबल चंद्र सिंह, पूर्व नप अध्यक्ष फैयाज कैसर, मो. फेकू, महेंद्र घोष, कन्हैलाल कन्नू, अरविंद कुमार समेत आयोजन समिति के सदस्य, गणमान्य लोग आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version