सदर अस्पताल के आइसीयू की बढ़ेगी क्षमता, मिलेंगे पांच नये बेड
राजीव रंजन, देवघर सदर अस्पताल में संचालित पांच बेड के इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) की क्षमता बढ़ाकर 10 बेड का किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कवायद
राजीव रंजन, देवघर
सदर अस्पताल में संचालित पांच बेड के इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) की क्षमता बढ़ाकर 10 बेड का किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. सदर अस्पताल में वर्तमान में पांच बेड का आइसीयू संचालित है, जिसे राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बढ़ा कर 10 बेड का करने की योजना है. विभाग ने स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा मरीजों को मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है.आइसीयू के बेड एक्सटेंशन के लिए प्रक्रिया शुरू
राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार सदर अस्पताल के आइसीयू की क्षमता को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सदर अस्पताल में आइसीयू के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से पूर्व में अनुमति दी गयी है. विभाग की ओर से देखा जा रहा है कि दो अलग- अलग आइसीयू को संचालित नहीं कर एक ही जगह इसे संचालित किया जाये. इसके लिए आइसीयू के कमरे को बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया जायेगा.