सदर अस्पताल के आइसीयू की बढ़ेगी क्षमता, मिलेंगे पांच नये बेड

राजीव रंजन, देवघर सदर अस्पताल में संचालित पांच बेड के इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) की क्षमता बढ़ाकर 10 बेड का किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कवायद

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:47 PM

राजीव रंजन, देवघर

सदर अस्पताल में संचालित पांच बेड के इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) की क्षमता बढ़ाकर 10 बेड का किया जायेगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से कवायद शुरू कर दी गयी है. सदर अस्पताल में वर्तमान में पांच बेड का आइसीयू संचालित है, जिसे राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बढ़ा कर 10 बेड का करने की योजना है. विभाग ने स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ करने तथा मरीजों को मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है.

आइसीयू के बेड एक्सटेंशन के लिए प्रक्रिया शुरू

राज्य स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार सदर अस्पताल के आइसीयू की क्षमता को बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गयी है. सदर अस्पताल में आइसीयू के लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से पूर्व में अनुमति दी गयी है. विभाग की ओर से देखा जा रहा है कि दो अलग- अलग आइसीयू को संचालित नहीं कर एक ही जगह इसे संचालित किया जाये. इसके लिए आइसीयू के कमरे को बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया जायेगा.

आइसीयू की व्यवस्था को किया जायेगा दुरुस्त

सदर अस्पताल के आइसीयू की व्यवस्था सुदृढ़ करने की भी योजना है. इसके लिए उपकरण मुहैया कराये जायेंगे. वर्तमान में सदर अस्पताल के आइसीयू में लाइफ सपोर्ट मशीन, वेंटिलेटर मौजूद है, जो बंद पड़े हैं. इसके अलावा अन्य जरूरत की मशीनों को लगाया जायेगा. इसके अलावा अलग से मेडिकल स्टाफ की लगाये जायेंगे.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

देवघर सदर अस्पताल के आइसीयू का एक्सटेंशन किया जायेगा. इसे पांच बेड से बढ़ाकर 10 बेड का किया जायेगा. इसके लिए जगह चिन्हित किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक एनजीओ के साथ एमओयू हुआ है. एनजीओ सभी जिले के आइसीयू का एक्सटेंशन कर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे.

डॉ चंद्र किशोर शाही, प्रभारी निदेशक प्रमुख, झारखंड

Next Article

Exit mobile version