सदस्यता अभियान को लेकर दूसरे चरण की कार्यशाला आयोजित, अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाने में जुटे भाजपाई
किशनगंज.शहर के मझिया स्थित दीनदयाल नगर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में अटल सभागार में भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के दूसरे चरण की कार्यशाला आयोजित की गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत
किशनगंज.शहर के मझिया स्थित दीनदयाल नगर स्थित जिला भाजपा कार्यालय में अटल सभागार में भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के दूसरे चरण की कार्यशाला आयोजित की गयी. भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधान पार्षद अशोक अग्रवाल एवं जिला प्रभारी मनोज सिंह उपस्थित थे. प्राथमिक सदस्यता के दूसरे पखवाड़े में तीस हजार से अधिक की सदस्यता पूर्ण की गयी. आगामी 15 दिनों तक सक्रिय सदस्यता अभियान 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा. जिसके निमित्त सदस्यता राशिद प्रभारी को सुपुर्द की गई. भाजपा संघठनात्मक चुनाव के लिए सक्रिय सदस्य का होना अनिवार्य होता है. जिलाध्यक्ष सुशांत गोप ने कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष सदस्यता टोली सदस्य एवं मंडल के प्रभारी के बीच सक्रिय सदस्य बनाए जाने का पूरा विवरण एवं कार्निया कार्य को विस्तार पूर्वक बताया. वहीं मुख्य वक्ता अशोक अग्रवाल ने सभी मंडलों में आधे से अधिक बूथ अध्यक्षों का चुनाव और सक्रिय सदस्य बनाना अनिवार्य बताया. बैठक में मंच का संचालन सदस्यता टोली सदस्य अनुपम ठाकुर ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोपाल मोहन सिंह, महामंत्री बिजली सिंह, लखन लाल पंडित, मनीष सिंह, जिला अध्यक्ष सुशांत गोप मुख्य अतिथि अशोक अग्रवाल जिला प्रभारी मनोज सिंह उपस्थित थे. बैठक में सभी मंडलों के अध्यक्ष एवं प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है