सेल सिटी में डीप बोरिंग करने पर दो लाख का जुर्माना लगाया
रांची. शहर के गिरते जलस्तर को देखते हुए रांची नगर निगम ने डीप बोरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन इसके बाद भी शहर में धड़ल्ले से डीप बोरिंग हो
रांची. शहर के गिरते जलस्तर को देखते हुए रांची नगर निगम ने डीप बोरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया है. लेकिन इसके बाद भी शहर में धड़ल्ले से डीप बोरिंग हो रही है. ऐसी ही एक डीप बोरिंग की सूचना सोमवार को नगर निगम को मिली. सूचना मिलते ही नगर निगम की टीम तत्काल सेल सिटी पुंदाग पहुंची. यहां एक वाहन डीप बोरिंग करते हुए पकड़ा गया. इस पर निगम की टीम ने वाहन को जब्त कर बकरी बाजार लाने का प्रयास किया, लेकिन ड्राइवर ने कहा कि वह जुर्माने की राशि भरने को तैयार है. इसलिए वाहन को छोड़ दिया जाये. इस पर दो लाख रुपये का जुर्माना ऑन स्पॉट किया गया. दो प्वाइंट
खुले रहेंगे या भरे जायेंगे, इस पर फैसला आज
वाहन ने पकड़ाने से पहले दो प्वाइंट पर बोरिंग कर ली थी. ऐसे में अब ये प्वाइंट खुले रहेंगे या भरे जायेंगे, इसे लेकर मंगलवार को निगम में वाटर बोर्ड की बैठक होगी. इसमें आगे का फैसला लिया जायेगा. इसके अलावा बोरिंग करानेवाले से भी कितना जुर्माना वसूला जाये, इस पर फैसला लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है