seraikela kharsawan news: सरायकेला में ड्यूटी के दौरान सिपाही की तबीयत बिगड़ी, मौत

सरायकेला. सरायकेला थाना के सीनी ओपी में तैनात सिपाही अनिल कुमार झा की बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. घटना सुबह करीब 8.30 बजे

By DEVENDRA KUMAR | March 13, 2025 12:19 AM
an image

सरायकेला

. सरायकेला थाना के सीनी ओपी में तैनात सिपाही अनिल कुमार झा की बुधवार की सुबह ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गयी. घटना सुबह करीब 8.30 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सीनी ओपी में सिपाही के पद पर कार्यरत था. बुधवार की सुबह 8 बजे से वह ड्यूटी पर तैनात था. 8:30 बजे के करीब वह लड़खड़ा कर गिर गया. इसके बाद प्रभारी ओपी प्रभारी रामरेखा पासवान सदर अस्पताल सरायकेला ले गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस लाइन में दी गयी सलामी

घटना के बाद शव का पोस्टमार्टम करा कर पुलिस लाइन दुगनी लाया गया. पुलिस लाइन में एसपी मुकेश कुमार लुणायत की मौजूदगी में सिपाही को सलामी दी गयी. इस दौरान एसडीपीओ समीर सावैयां, जिला मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव, सार्जेंट मेजर सिलबेस्टर बा, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश पाड़ेया व पुलिस एसोसिएशन अध्यक्ष दिलीप खलखो के साथ अन्य अधिकारी मौजूद थे. सलामी के बाद मृतक सिपाही के शव को परिजनों टाटा के कदमा ले गये, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा. वह मूल रूप से पूर्वी सिंहभूम जिला के कदमा का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि आरक्षी अनिल कुमार झा के एक बेटा व एक बेटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version