सेवानिवृत शिक्षक संघ पेंशन को ले सीएम को लिखेगा पत्र

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की बैठक डॉ दिलीप प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि विगत चार महीने से पेंशन का भुगतान लंबित है,

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 5:47 PM

पूर्णिया. पूर्णिया विश्वविद्यालय सेवानिवृत्त शिक्षक संघ की बैठक डॉ दिलीप प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि विगत चार महीने से पेंशन का भुगतान लंबित है, जिससे सेवानिवृत्त शिक्षकों को कठिनाइयों से गुजरना पड़ रहा है. शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के सभी खाते को फ्रीज कर दिया है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पेंशन भुगतान हेतु मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर भुगतान करने का आग्रह किया जाये. बैठक में डा प्राण मोहन मिश्र, डॉ उदय चन्द्र यादव, डॉ चन्द्रकांत यादव ,डॉ सिकन्दर प्रसाद यादव, डॉ वीरेंद्र मोहन ठाकुर, डॉ श्रीनारायण विश्वास, डॉ शब्बीर हुसैन, सुधीर प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version