शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च
देवघर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर थाने
देवघर. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर थाने की पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. मुख्य बाजार से लेकर क्षेत्र के कई गली-मोहल्ले सहित प्रमुख चौक-चौराहे से होकर मार्च मे शामिल जवान गुजरे. फ्लैग मार्च के दौरान मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में मतदान को लेकर किसी प्रकार का विवादास्पद बहस नहीं करें, साथ ही शांति व कानून-व्यवस्था बनाये रखने का संदेश दिया गया. जानकारी हो कि आगामी 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान होगा. चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए नगर थाने से टावर चौक, आजाद चौक, बड़ा बाजार होकर शिक्षा सभा चौक, चांदनी चौक, लक्ष्मीपुर चौेक, शिवगंगा गली, पंडित शिवराम झा चौक, जलसार पार्क, हदहदिया पुल, रामरतन बक्शी रोड, मस्जिद रोड, बजरंगी चौक के अलावा शहर के अन्य गली, मोहल्लों में फ्लैग मार्च कर पुलिसकर्मियों ने आम लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की. इस दौरान मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखें. फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों को कानून का पालन करने का भी आग्रह किया गया. फ्लैग मार्च में नगर थाने के एसआइ नवीन कुमार, संदीप कुमार, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर इंद्रजीत कुमार के अलावा दर्जनों सीआरपीएफ जवान शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है