शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न को लेकर पुलिस पदाधिकारियों ने किया फ्लैग मार्च
फोटो 4 में कैप्सन. फ्लैग मार्च करती पुलिस. प्रतिनिधि, मानसी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को मानसी थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न
फोटो 4 में कैप्सन. फ्लैग मार्च करती पुलिस. प्रतिनिधि, मानसी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को मानसी थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर थाना अध्यक्ष शुभम कुमार पांडे की अगुवाई में फ्लैग मार्च निकाला गया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस जवान आदि मौजूद रहे. फ्लैग मार्च थाना परिसर से निकलकर पूर्वी ठाठा, पश्चिमी ठाठा, बख्तियारपुर, चुकती, राजाजान, धर्मचक, नगर पंचायत चकहुसैनी, मानसी बाजार, एकानिया के रास्ते 5 किलोमीटर, मानसी घरारी, पंचवटी चौक, अरैया सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से गुजरे. इस दौरान थाना अध्यक्ष शुभम कुमार पांडे ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने व लोगों को निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की. फ्लैग मार्च के दौरान थाना अध्यक्ष ने बिना किसी भेद भाव के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने व मतदान में सत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. मौके पर पुअनि शुभम कुमार पांडेय, पुअनि आनंद किशोर राय, पुअनि लालमोहन प्रसाद, सअनि अखिलेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है