शहर में शुरू हो गयी बिजली कटौती, मेंटेनेंस के लिए डीवीसी ने रविवार से अपने विभिन्न ग्रिड से शुरू की कटौती
गोविंदपुर के कांड्रा ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाने को लेकर तीन अगस्त से कार्य शुरू होगा. ऐसे में कांड्रा ग्रिड से बिजली कटौती होगी. ऐसे में डीवीसी
गोविंदपुर के कांड्रा ग्रिड में लगे पावर ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता बढ़ाने को लेकर तीन अगस्त से कार्य शुरू होगा. ऐसे में कांड्रा ग्रिड से बिजली कटौती होगी. ऐसे में डीवीसी पर निर्भरता बढ़ेगी. इधर कांड्रा ग्रिड में क्षमता बढ़ाने के कार्य के दौरान जेबीवीएनएल ने डीवीसी से फुल लोड पर बिजली सप्लाई करने की मांग की है. इसे देखते हुए रविवार से डीवीसी ने अपने विभिन्न फीडर, सर्किट व ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया है. डीवीसी ने दो अगस्त तक मेंटेनेंस कार्य करने की घोषणा की है. ऐसे में शहर में बिजली कटौती का दौर शुरू हो गया है. रविवार को मेंटेनेंस कार्य को लेकर डीवीसी ने गोधर के दोनों सर्किट से सुबह 10 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखी. शहर के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोगों को रविवार को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. हालांकि, दूसरे सर्किट से प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर बिजली सप्लाई की गयी. झारूडीह, बेकारबांध, बाबूडीह, नवाडीह, पांडरपाला, वासेपुर समेत अन्य इलाकों में बिजली गुल रही.
बैंकमोड़, मटकुरिया समेत अन्य इलाकों में आज पांच घंटे होगी कटौती :
सोमवार को डीवीसी के पुटकी ग्रिड से जेबीवीएनएल को जोड़ने वाले सप्लाई लाइन में मेंटेनेंस कार्य किया जायेगा. इसके लिए डीवीसी से अपराह्न 12 बजे से लेकर शाम के पांच बजे तक जोड़ाफाटक व गोधर सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई बंद रखने की घोषणा की है. इससे बैंकमोड़, मटकुरिया, नया बाजार, वासेपुर, केंदुआ, करकेंद समेत अन्य इलाकों में बिजली सेवा बाधित रहेगी. हालांकि, जेबीवीएनएल के अधिकारियों ने दूसरे सर्किट से प्रभावित इलाकों में रोटेशन पर बिजली सप्लाई करने की घोषणा की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है