शिक्षा दान ही सबसे बड़ा दान है, विद्यार्थी समाज के लिए करें कार्य

जामताड़ा महाविद्यालय का धूमधाम से मना 63वां स्थापना दिवस, बोले कुलपति जामताड़ा जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा का 63वां स्थापना दिवस समारोह महाविद्यालय के सभागार में धूमधाम के साथ कई वर्षों बाद

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 9:40 PM

जामताड़ा महाविद्यालय का धूमधाम से मना 63वां स्थापना दिवस, बोले कुलपति जामताड़ा जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा का 63वां स्थापना दिवस समारोह महाविद्यालय के सभागार में धूमधाम के साथ कई वर्षों बाद मनाया गया. इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह, सेवानिवृत प्राचार्य महेंद्र प्रसाद सिंह, प्राचार्य प्रो कौशल मौजूद थे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. वहीं महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. वहीं प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने मुख्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया. मौके पर कुलपति डॉ विमल प्रसाद सिंह ने कहा शिक्षा का दान ही सबसे बड़ा दान है. इसका उदाहरण यह महाविद्यालय है. शिक्षा वह लौ है, जो हमेशा प्रकाशित होता है. यहां के विद्यार्थी केवल नौकरी के लिए शिक्षा ग्रहण नहीं करें, बल्कि समाज के लिए कार्य करें. ऐसी शिक्षा प्राप्त करें समाज के दस लोगों को राेजगार दे सकें. इसलिए शिक्षा का उद्देश्य नौकरी नहीं उद्यमी बनाना रखें. लोगों को रोजगार देने की कोशिश करें. समाज के लोगों को राह दिखाएं तभी यह मावन जीवन सफल होगा. प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल ने कहा कि आज बहुत ही गौरवशाली दिन है कि कई वर्षों बाद जामताड़ा महाविद्यालय जामताड़ा का 63वां स्थापना दिवस मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. महाविद्यालय के गौरवशाली 63 वर्षों में यहां से अनेकानेक विभूतियां उच्च शिक्षा ग्रहण कर आज विश्व स्तर पर अनेक गरिमामयी पदों पर सुशोभित हैं. समारोह में महाविद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. कोविड-19 के समय में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई वन के स्वयंसेवकों द्वारा कार्य करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम का संचालन डॉ काकोली गोराई ने किया. मौके पर समीर झा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version