बंजरिया (पूचं). नशे में चाकू लेकर गांव में घूम रहे युवकों को मना करना शिक्षक को महंगा पड़ गया. नाराज युवकों ने चाकू से गाेंद रामकुंवर राम को मौत का घाट उतार दिया. घटना बंजरिया थाने के अजगरी मठवा टोला गांव में गुरुवार देर रात में घटी. आक्रोशित शिक्षक के परिजनों ने दो को पकड़ पिटाई करने लगे. अन्य युवक फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से दोनों को छुड़ा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. दोनों का पुलिस अभिरक्षा में इलाज चल रहा है. रााकुंवर राम (40) अजगरी मठवा टोला निवासी कृष्णनंदन राम के पुत्र थे वह बंजरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय झाखिया में पदस्थापित थे. जानकारी के अनुसार गांव में झंडा को लेकर अखाड़ा में लाठी-डंडा भांजा जा रहा था. यह देर रात समाप्त हो गया. इसी दौरान ग्रामीण राज्य सिंह, जितेन्द्र सिंह समेत एक दर्जन युवक नशे में धुत होकर चाकू लेकर गांव की सड़क पर घूम रहे थे. शिक्षक रामकुंवर राम ने देर रात होने व सड़क से घर जाने को कहा. इससे नाराज युवकों ने घेरकर चाकू मार मौत के घाट उतार दिया. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पकड़े गये दोनों आरोपियों का इलाज पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है.
भाई ने चार लोगों पर दर्ज करायी प्राथमिकी
रामकुंवर राम के छोटे भाई निखिल रंजन कुमार ने ग्रामीण राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह, हैप्पी कुमार व गुड्डू साह के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. 5 – 6 अज्ञात को भी आरोपित किया है. थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है