शिक्षक ने की छात्रा से छेड़खानी, हंगामे के बाद हुआ फरार

एचएम ने की बीइओ को रिपोर्ट प्रतिनिधि, जानकीनगर (पूर्णिया). जिले के जानकीनगर थानाक्षेत्र महराजगंज एक पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रजवाडीह में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़खानी करने का

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 5:59 PM
an image

एचएम ने की बीइओ को रिपोर्ट प्रतिनिधि, जानकीनगर (पूर्णिया). जिले के जानकीनगर थानाक्षेत्र महराजगंज एक पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रजवाडीह में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा से छेड़खानी करने का एक मामला प्रकाश आया है. ग्रामीणों के हंगामा के बाद आरोपी सहायक शिक्षक विद्यालय से फरार है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक रंगीता कुमारी ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी को लिखित शिकायत की है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बनमनखी कुमारी रेणु ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय रजवाडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापक रंगीता कुमारी ने लिखित शिकायत दी है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. जांचोंपरांत कार्रवाई की जायेगी. इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी शिवनाथ रजक ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है. अविलंब अधीनस्थ अधिकारी से जांच पड़ताल करा सहायक शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. प्राथमिक विद्यालय रजवाडीह में कार्यरत शिक्षक सुभाष कुमार भारती ने बीते दिनों अपने विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ छेड़खानी की. पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित छात्रा के परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर हंगामा किया. प्रभारी प्रधानाध्यापक रंगीता कुमारी ने हंगामा के बाद बीइओ को घटना की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version