शिक्षकों के वेतन भुगतान में हो रही है देरी

प्रतिनिधि,किशनगंज जिले के शिक्षा विभाग में हुए बड़े घोटाला और भ्रष्टाचार के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं समग्र शिक्षा अभियान निलंबित है. लिहाजा शिक्षा विभाग में कार्यों

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 7:46 PM

प्रतिनिधि,किशनगंज जिले के शिक्षा विभाग में हुए बड़े घोटाला और भ्रष्टाचार के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना एवं समग्र शिक्षा अभियान निलंबित है. लिहाजा शिक्षा विभाग में कार्यों का संपादन ससमय नहीं हो रहा है. चार तारीख बीत जाने के बाद भी शिक्षकों को जून माह का वेतन भुगतान नहीं हुआ है.इन अधिकारियों के निलंबन के चार दिन बाद भी राज्य स्तर से अबतक किसी की पदस्थापना व प्रतिनियुक्ति नहीं होने से वेतन भुगतान में होने वाले विलंब को लेकर शिक्षकों में बेचैनी बढ़ रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version