शिक्षकों को गणित पढ़ाने का दिया गया प्रशिक्षण

खूंटी. जिला प्रशासन से संचालित बेसिक (बेसलाइन एडवांसमेंट ऑफ स्टूडेंट फॉर इंप्रूव्ड कैपेसिटी) के तहत शुक्रवार को सभी मध्य विद्यालय के नोडल शिक्षक का ब्रिजिंग कंटेट को लेकर दो दिवसीय

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 5:36 PM
an image

खूंटी.

जिला प्रशासन से संचालित बेसिक (बेसलाइन एडवांसमेंट ऑफ स्टूडेंट फॉर इंप्रूव्ड कैपेसिटी) के तहत शुक्रवार को सभी मध्य विद्यालय के नोडल शिक्षक का ब्रिजिंग कंटेट को लेकर दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी. प्रशिक्षण में बेसिक नोडल शिक्षकों को हिन्दी में कहानी, सूचनात्मक पाठ, कविता को आलोचनात्मक तरीके से पढ़ने, पाठ संरचना, व्याख्या का आकलन करना, राय बनाने व विश्लेषण करने आदि जैसे उच्च संज्ञानात्मक कौशल को प्राप्त कराने, गणित में एक लाख तक की संख्याओं का स्थानीय मान, तीन अंकों का जोड़, घटाव, गुणा व भाग आधारित संख्याओं का शाब्दिक सवाल, एकिक नियमों से सवालों को हल करना, आकृतियों व कोणों की पहचान कर अपनी-अपनी ज्योमितीय समझ को विकसित करना, क्षेत्रफल मापन, भिन्नो की तुलना व दशमलव संख्याओं की संक्रिया को कर पाने की दक्षता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में निशांत राय, संदीप वर्मा, कुंभज चौधरी, सुनील वर्मा, दीपक मिश्रा, कविता कुमारी सहित अन्य ने जानकारी दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version