29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद की 92वीं दो दिवसीय जयंती समारोह आज

निकलेगी भव्य शोभायात्रा. सहरसा. अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा लोक देवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद की दो दिवसीय 92वीं जयंती समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. शुक्रवार

निकलेगी भव्य शोभायात्रा. सहरसा. अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज द्वारा लोक देवता संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद की दो दिवसीय 92वीं जयंती समारोह की तैयारी अंतिम चरण में है. शुक्रवार को समारोह का आगाज होगा. इसको लेकर बाबा गणिनाथ गोविंद धाम परिसर में भव्य पंडाल, मंच व मंदिर को एलईडी लाइट से सजाया गया है. वहीं जगह-जगह तोरणद्वार बनाये गये हैं. पेयजल, भंडारा सहित अन्य व्यवस्था पूरी कर ली गयी है. मेला में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का हर संभव ख्याल रखा गया है. समारोह में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद रुपी भंडारा का भी व्यवस्था की गयी है. मंदिर में रात में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी भोजन की व्यवस्था की गयी है. समारोह के उद्घाटन में मंत्री, सांसद, एमएलसी सहित प्रदेश स्तर के नेता व विभिन्न जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. दो दिवसीय समारोह में कोसी क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में मध्यदेशीय वैश्य समाज सहित भक्तगण भाग लेंगे. शोभा यात्रा शुक्रवार को 10 बजे दिन में कला भवन से निकलकर वीर कुंवर सिंह चौक, नया बाजार, पटेल मैदान, कचहरी ढ़ाला, थाना चौक, शंकर चौक, महावीर चौक, रिफ्यूजी कॉलोनी, कहरा कुटी, बरीयाही, बनगांव रोड से गुजरते हुए वाहनों के काफिला एवं श्रद्धालुओं के संग बलहाडीह स्थित गणिनाथ गोविंदधाम पहुंचकर धर्म सभा में तब्दील हो जायेगी. शोभा यात्रा में विभिन्न चौंक-चौराहे पर श्रद्धालुओं के लिए पानी, शरबत, ठंडा, फल एवं अन्य खादय सामग्री वितरण की व्यवस्था स्वयंसेवी संगठनों द्वारा की गयी है. मंदिर परिसर में आंगतुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन के बाद सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. जिसके बाद बाबा के जीवन पर आधारित 24 घंटे का जागरण, भजन-कीर्तन, अनुष्ठान एवं प्रवचन के साथ 31 अगस्त को हवन, संध्या वंदना के साथ संपन्न होगा. इस संबंध में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा जिलाध्यक्ष रामकृष्ण साह उर्फ मोहन साह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीश्री 108 बाबा गणिनाथ गोविंद जयंती धूमधाम से मनायी जा रही है. उन्होंने श्रद्धालुओं से इस शोभा यात्रा एवं पूजनोत्सव में बड़ी संख्या में भाग लेने की अपील की. समारोह में समिति सदस्य महामंत्री संजय कुमार, संतोष कुमार लड्डू, कैलाश साह, अजीत कुमार अजय, सुनील मित्रा, दीपक साह, हरेराम साह, भूपि साह, शंकर साह, कृष्ण मोहन साह, नरेश साह, मनोज मिलन, सुनील गुप्ता, बृजमोहन साह, विनय बिहारी, पल्लव कुमार, राज किशोर साह सहित जिले के सभी प्रखंड के समिति सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें