शोध प्रस्ताव के पंजीयन के लिए लिखा पत्र

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव शैक्षणिक डॉ दीपक कुमार गुप्ता ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष को 19 से 21 नवंबर को हुए पीजीआरसी की बैठक में अनुमोदित शोध प्रस्ताव

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 6:34 PM

मधेपुरा. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव शैक्षणिक डॉ दीपक कुमार गुप्ता ने सभी स्नातकोत्तर विभागाध्यक्ष को 19 से 21 नवंबर को हुए पीजीआरसी की बैठक में अनुमोदित शोध प्रस्ताव (सिनॉप्सिस) के पंजीयन (रेजिस्ट्रेशन) के लिए पत्र लिखा है. पत्र में कहा है कि शोध-प्रस्तावों के पंजीयन के लिए शुल्क दो हजार रुपये विभागाध्यक्ष के आदेश से विश्वविद्यालय में शोधार्थियों द्वारा जमा कर, विभागाध्यक्ष द्वारा अग्रसारित आवेदन 10 दिसंबर से 23 दिसंबर तक अकादमिक शाखा कार्यालय में जमा करें. इस बाबत सभी संबद्ध शोधार्थियों को अपने स्तर से सूचना दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version