शॉपिंग मार्ट से पांच लाख रुपये के सामान की चोरी, केस दर्ज
गया. शहर के एक मार्ट से सामान की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर बुधवार को रामपुर थाने में स्टोर प्रबंधक रंजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज
गया. शहर के एक मार्ट से सामान की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर बुधवार को रामपुर थाने में स्टोर प्रबंधक रंजय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. स्टोर प्रबंधक ने रामपुर थाने के दारोगा को बताया है कि विगत एक अप्रैल से उनके स्टोर से अज्ञात ग्राहकों के द्वारा लगातार सामान की चोरी की जा रही थी. इससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा था. उनकी टीम ने छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो पता चला कि उनके स्टोर से करीब पांच लाख रुपये के सामान की चोरी हो गयी है. सीसीटीवी फुटेज में ग्राहकों के द्वारा सामान की चोरी करने के मामले का भी खुलासा हुआ है. इधर, रामपुर थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गयी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर स्टोर से सामान की चोरी करनेवाले ग्राहकों की पहचान करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है