परवाहा. रानीगंज नगर पंचायत के हसनपुर वार्ड संख्या दो में शुक्रवार की देर रात्रि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से चार घर जल गये. आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने चार घर व एक जलावन घर को अपने आगोश में ले लिया. पीड़ित परिवारों में रानीगंज नगर पंचायत के हसनपुर वार्ड संख्या दो निवासी नरेश ऋषिदेव, नंददेव ऋषिदेव, ललिता देवी व दिनेश ऋषिदेव शामिल हैं. घर में रखे कपड़ा, अनाज, फर्नीचर, दो बकरी सहित अन्य सामान जल गये. अगलगी में लाखों का नुकसान की बात पीड़ितों के द्वारा बताया जा रहा है. इधर रानीगंज अंचल निरीक्षक सत्यनारायण सिन्हा ने बताया कि जांच कर जल्द पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता मुहैया करवाया जायेगा.
मारपीट में तीन लोग घायल
पलासी.
थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला सहित तीन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में कलियागंज गांव के पंकज कुमार साह, गम्हरिया गांव के राजेश कुमार साह व मनोदिया देवी शामिल हैं. तीनों घायलों को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि तीनों घायल खतरे से बाहर है.सड़क दुर्घटना में युवक जख्मी
पलासी.
सड़क दुर्घटना में शनिवार को एक युवक घायल हो गया. घायल युवक बिक्की कुमार सिंह गांव जरयाब्रिता तेरहा का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. जानकारी देते पीएचसी प्रभारी डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि घायल युवक फिलहाल खतरे से बाहर है. इलाज जारी है.एक अभियुक्त गिरफ्तार
पलासी.
पलासी पुलिस ने शुक्रवार को गश्ती के दौरान पलासी थाना कांड संख्या 173/24 के एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गये अभियुक्त जितेंद्र कुमार मंडल गांव सोहागपुर शामिल हैं. जिसपर मारपीट व छिनतई सहित जानलेवा हमला करने का आरोपित था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है