शोषित और दलितों के उत्थान के लिए कार्य कर रहा है राजद

लखीसराय. शहर के बाइपास रोड स्थित एक सभागार में राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 10:54 PM

लखीसराय. शहर के बाइपास रोड स्थित एक सभागार में राष्ट्रीय जनता दल बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का संचाल जिला सचिव अजीत कुमार मंडल ने की. मौके पर तीन सौ से अधिक लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने जिलाध्यक्ष ने कहा कि राजद का मूल मंत्र है सामाजिक न्याय. राजद के नये सदस्यों का स्वागत करते हुए श्री साहू ने पार्टी द्वारा किये गये घोषणा जैसे माई-बहन योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपये प्रतिमाह, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, के तहत मासिक राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करना, गैस सिलेंडर के दाम में कमी करना, सरकारी नौकरी और रोजगार के क्षेत्र में किया जा रहे वादे के बारे में विस्तार से बताया. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्ड संख्या 13 के राजद वार्ड अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि राजद हमेशा से शोषितों, दलितों के उत्थान के लिए कार्यरत रहा है. अजीत कुमार मंडल ने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है और लालू प्रसाद यादव ही एक ऐसे नेता हैं, जो दलितों के घर पर जाकर उनके बाल बच्चों को अपने हाथ से नहलाते हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद एससी/एसटी सेल के जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान ने आगामी विधानसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेकर राजद को आधिकाधिक मत दिलाकर बिहार में सत्ता परिवर्तन करने में मदद करने की अपील की. मौके पर नगर अध्यक्ष श्रवण पटेल, नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स, महासचिव रामगोपाल ड्रोलिया, डॉ पीसी आनंद, आशीष अमर, पारस पंडित, नरेश ठाकुर सहित अनेक लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version