शपथ पत्र में गलत जानकारी देने के मामले में वार्ड सदस्य पदमुक्त
प्रतिनिधि, मुंगेर. हवेली खड़गपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 की निर्वाचित वार्ड पार्षद रूबी देवी को राज्य निर्वाचन आयोग ने पदमुक्त कर दिया है. रूबी देवी ने नगर निकाय
प्रतिनिधि, मुंगेर. हवेली खड़गपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 12 की निर्वाचित वार्ड पार्षद रूबी देवी को राज्य निर्वाचन आयोग ने पदमुक्त कर दिया है. रूबी देवी ने नगर निकाय चुनाव के दौरान शपथ पत्र में तथ्य को छिपाते हुए गलत सूचना देकर चुनाव लड़ी थी और पार्षद पद पर निर्वाचित हुई थी, लेकिन इसी वार्ड के निवासी वकील अमरेश चौरसिया ने राज्य निर्वाचन आयोग में रूबी देवी पर तथ्य छिपाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि वार्ड पार्षद रूबी देवी वर्ष 2008 के बाद दो बच्चे को जन्म दी है. जिसपर निर्वाचन आयोग ने जांच कराया तो मामला सत्य पाया गया और वार्ड पार्षद रूबी देवी को पदमुक्त कर दिया. निर्वाचन आयोग ने पत्र जारी करते हुए कहा कि इस वार्ड में नियमानुसार पुनः निर्वाचन की कार्रवाई संपन्न कराई जाये. साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम को निर्देश दिया है कि हवेली खड़गपुर के तत्कालीन निर्वाची पदाधिकारी से स्पष्टीकरण जारी करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई प्रपत्र क एवं आवश्यक अभिलेख को उनके संबंधित विभाग को भेज कर इसकी सूचना आयोग को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है