शराब तस्करी व असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए एसएसबी व पुलिस अलर्ट

दिघलबैंक . सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करी व असामाजिक तत्वों की रोकथाम को लेकर पुलिस व एसएसबी प्रशासन पूरी अलर्ट पर है. खासकर भारत नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 7:13 PM

दिघलबैंक . सीमावर्ती क्षेत्र में शराब तस्करी व असामाजिक तत्वों की रोकथाम को लेकर पुलिस व एसएसबी प्रशासन पूरी अलर्ट पर है. खासकर भारत नेपाल सीमा पर अवैध घुसपैठ एवं असामाजिक तत्वों की रोकथाम के लिए स्थानीय पुलिस एवं सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी जवान संयुक्त पेट्रोलिंग कर रहे हैं. रविवार को एसएसबी 12 वीं वाहिनी की एफ कंपनी पलसा के अधिकारी व जवानों ने स्थानीय कोढ़ोबाड़ी थाने की पुलिस बल के साथ बैठक की.एसएसबी के उप निसा रंजीत सिंह ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गयी. बैठक के बाद पुलिस व एसएसबी जवानों ने संयुक्त फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च विभिन्न गांव तक पहुंचा. फ्लैग मार्च में शामिल अधिकारियों ने बॉर्डर का भी मुआयना किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे उपनि श्री सिंह ने कहा की सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को सुरक्षा का आभास भी कराया गया. डरने की कोई आवश्यकता नहीं है.उन्होंने कहा कोई ऐसी बात जो माहौल बिगाड़ सकती है तो उन बातों पर संयम रखें. प्रशासन की मदद करें. बैठक में एसएसबी कार्मिक उप नि रंजीत सिंह, मुख्य आरक्षी, रामाश्रय सिंह ,गौतम कुमार, आरक्षी मोरी कांजी भीखा,पिंटू कुमार,अजय ,अंकित सिंह ,नीतीश पासवान,शुभम कुमार, पुलिस, उप निरीक्षक अशोक कुमार सहित अन्य जवान साथ थे. एसपी ने कोचाधामन थाना का किया निरीक्षण कोचाधामन. कोचाधामन थाना का एसपी सागर कुमार ने औचक निरीक्षण किया. एसपी ने गिरफ्तारी और वारंट से लेकर केस निष्पादन की समीक्षा करते हुए वारंट, गिरफ्तारी और पेंडिंग केस के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश पुलिस पदाधिकारियों को दिया. इसको लेकर स्पेशल ड्राइव चलाए जाने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में केस की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. एसपी ने अनुसंधानकर्ता को निर्देश देते हुए कहा कि वे निर्धारित समय मे कांडों का निष्पादन करें. एसपी ने कहा कि कांडों के निष्पादन को लेकर 75 दिनों का समय निर्धारित किया गया है. निरीक्षण के दौरान कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version