सौरबाजार थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब व कोडिन युक्त सिरप के तस्कर को गिरफ्तार किया. जिसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. शराब एवं प्रतिबंधित कोडिन युक्त सिरप के साथ गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित सिलेट निवासी हीरा कामत का पुत्र राजा कुमार बताया जा रहा है. जिसे 47 सिरप एवं एक अपाचे बाइक के साथ गिरफ्तार किया. वहीं थाना क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित मधुरा निवासी रविंद्र यादव का पुत्र संजीव कुमार उर्फ झनका एवं अंदौली निवासी नारायण यादव के पुत्र सौरव कुमार बताया जा रहा है जिसे भवटिया चौक से 750 एमएल का दो बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. संजीव कुमार उर्फ झनका सौरबाजार थाना कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त भी है. उसके विरूद्ध मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. जिसमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है