18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला का उद्घाटन आज, कैलाश पर्वत पर विराजमान शिव का दर्शन करेंगे कांवरिया

प्रतिनिधि, असरगंज/ संग्रामपुर/ तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को श्रावणी मेला का उद्घाटन किया जायेगा. मुंगेर जिला

प्रतिनिधि, असरगंज/ संग्रामपुर/ तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सोमवार को श्रावणी मेला का उद्घाटन किया जायेगा. मुंगेर जिला सीमा प्रारंभ कमरांय में कांवरिया कैलाश पर्वत पर विराजमान शिव का दर्शन करेंगे. प्रशासन द्वारा प्रवेश द्वार के समीप सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जहां कांवरिया मिनी कैलाश के साथ विराजमान शिव के साथ अपना फोटो ले सकेंगे. असरगंज प्रखंड के 5 किलोमीटर कच्ची कांवरिया मार्ग में दो जगहों पर नियंत्रण कक्ष, आधे दर्जन स्थानों पर अस्थाई पुलिस कैंप एवं तीन जगहों पर अस्थाई स्वास्थ्य शिविर लगाया गया है. वहीं पीएचईडी द्वारा दो जगह झरने एवं पांच जगह शौचालय का निर्माण किया गया है. कांवरियों के शुद्ध पेयजल के लिए कमरांय में आरओ लगाया गया है. जबकि कमरांय से थाना मोड़ तक तक 17 स्थानों पर चापाकल की सुविधा दी गयी है. रास्ते में जगह-जगह लाइटिंग का काम अंतिम चरण में है. हालांकि कांवरिया पथ में सरकारी धर्मशाला का अभाव है. कांवरियों के खान-पान एवं विश्राम के लिए व्यवसायियों ने होटल का निर्माण किया है.

सांस्कृतिक कार्यक्रम से कांवरियों का थकान होगा दूर

संग्रामपुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज से जल भरकर कच्ची कांवरिया पथ से होकर देवघर जाने वाले शिव भक्तों के मनोरंजन और उनके थकान को दूर करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इसके लिए पर्यटन विभाग द्वारा खैरा के समीप 200 बेड के टेंट सिटी के सामने सांस्कृतिक मंच बनकर तैयार कराया गया है. जहां प्रत्येक दिन अलग-अलग कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष कुमरसार स्थित मध्य विद्यालय में यह कार्यक्रम आयोजित की जाती थी. लेकिन इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के जगह को स्थानांतरित कर खैरा में आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम पूरे 30 दिनों तक चलेगा. इधर, कांवरियों को यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कांवरिया पथ पर शौचालय, स्नानागार, पेयजल की व्यवस्था सहित टेंट सिटी लगभग बनकर तैयार है. बताते चलें कि मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलोमीटर कच्ची कांवरिया पथ में दो वाटरप्रूफ 200 बेड का टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. इस टेंट सिटी में कांवरियों के लिए बेड पर गद्दा, तकिया, चादर दिया जायेगा.

बालू पर पानी छिड़काव नहीं होने से कांवरियों के पैरों में हो रहा तकलीफ

तारापुर. सावन के पूर्व दिवस आषाढ़ पूर्णिमा अर्थात गुरु पूर्णिमा से ही कांवरियों का चलना प्रारंभ हो गया है. इस दौरान कांवरिया मार्ग में बालू बिछाव का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. परंतु वर्षा नहीं होने से गर्म बालू कांवरियों के पैर को तकलीफ देने लगा है और प्रशासनिक स्तर पर पानी का छिड़काव नहीं होने से कांवरिया बालू पर चलने में असहज महसूस कर रहे हैं. जबकि तारापुर प्रखंड में कांवरियों को ठहरने के लिए पहला स्थान धोबई में पर्यटन विभाग द्वारा टेंट सिटी बनाया गया है. 200 शैय्या वाले टेंट सिटी में कांवरियों को पेयजल, बिजली, पंखा, कूलर, शौचालय, स्नान, मोबाइल चार्जिंग, कांवर स्टैंड के साथ निजी गार्ड की बेहतर सुविधा का इंतजाम किया गया है. टेंट सिटी में वीआईपी केबिन में बैठने के लिए सोफा सेट लगाया गया है. वहीं सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा भी अधिष्ठापित किये गये हैं. जबकि प्रशासनिक शिविर अबतक नहीं बनाया गया है. रविवार को चलने वाले डाक बम को सबसे बड़ी परेशानी पेयजल की हुई. क्योंकि किसी भी जगह पर सेवा शिविर प्रारंभ नहीं हुआ था. पीने का पानी उन्हें नहीं मिल पा रहा था. जिसके चलते कई लोगों की यात्रा बीच में ही बाधित हो गयी. गोगाचक धर्मशाला में प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है.

प्रियंका स्मृति धर्मशाला का मंत्री रत्नेश सदा ने फीता काट कर किया उद्घाटन

संग्रामपुर. प्रखंड क्षेत्र के कांवरिया पथ में गोविंदपुर के समीप प्रियंका स्मृति धर्मशाला में कांवरियों की सेवा एवं सुविधा की विशेष व्यवस्था की गयी है. जिसका उद्घाटन रविवार को मद्य निषेध एवं निबंधन विभाग, बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा ने फीता काट कर किया. बताया गया कि सहरसा के एक पिता द्वारा अपनी पुत्री की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के बाद एवं उनके विवाह के लिए रखे गए जमा पूंजी को अपनी पुत्री की याद में कांवरियां की सेवा करने के लिए गोविंदपुर के समीप प्रियंका स्मृति धर्मशाला की नींव रखी गयी थी. उनके सेवा भाव और लोगों के सहयोग से आज यह धर्मशाला श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों की हर प्रकार से सेवा करती है. मौके पर मंत्री ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई परोपकार का कार्य नहीं हो सकता. श्रावणी मेला के दौरान नंगे पैर जा रहे कांवरियों की सेवा तो शिव की सेवा के समान है. उन्होंने इस धर्मशाला के निर्माणकर्ता गोपाल झा को बधाई देते हुए कहा कि आपका यह परोपकार कभी व्यर्थ नहीं जाएगा. इस रास्ते से जो भी शिव भक्त गुजरेंगे उन्हें निःशुल्क खाना, रहना, स्नान के अलावे दवाई की भी मुफ्त व्यवस्था रहेगी.

कांवरियों के लिए सेवा शिविर प्रारंभ, नि:शुल्क मिलेगी भोजन व नाश्ता

तारापुर. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ सोमवार को होगा] लेकिन कांवरियाें का अनवरत चलना एक सप्ताह से आरंभ हैं. इसके साथ ही स्वंयसेवी संस्था द्वारा कांवरियाें को निःशुल्क सेवा देने के लिए शिविर का भी उद्घाटन होना प्रारंभ हो गया है. इसी कड़ी में तारापुर अनुमंडल के कच्ची कांवरिया पथ के लौढिया गांव में शिव-पार्वती ट्रस्ट मुंगेर के सौजन्य से निःशुल्क सेवा शिविर लगाया गया. जिसका उद्घाटन मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार यादव, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष ई. धर्मवीर यादव, उपाध्यक्ष मनमोहन चौधरी, नगर अध्यक्ष शंभूशरण चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. ट्रस्ट के अध्यक्ष ने बताया कि इस शिविर में 200 यात्रियों के रहने की व्यवस्था की गयी है. जिन्हे रात्रि में निःशुल्क भोजन पूरे श्रावण माह तक मिलेगा. जबकि दिन में ठहरने वाले कांवरिया को चाय, ठंडा पानी, चीनी शर्वत एवं डाक कांवरिया को फल की सेवा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें