12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज में खुलेगा अस्थाई रेल थाना: रेल एसपी

प्रतिनिधि, जमालपुर. श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रेल थाना खोला जायेगा, ताकि मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालु कांवरिया को किसी प्रकार की परेशानी पर उसका

प्रतिनिधि, जमालपुर. श्रावणी मेला के दौरान सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर अस्थाई रेल थाना खोला जायेगा, ताकि मेला के दौरान आने वाले श्रद्धालु कांवरिया को किसी प्रकार की परेशानी पर उसका त्वरित निष्पादन किया जा सके. इसका आदेश रेल एसपी रमन चौधरी ने सोमवार को मुख्यालय में आयोजित अपराध गोष्ठी के दौरान रेल पुलिस अधिकारियों को दिया. रेल एसपी ने कहा कि श्रावणी मेला के मद्देनजर सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालु भक्तों की भारी भीड़ पर नियंत्रण व संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर आवश्यकता अनुसार पुलिस बल की प्रति नियुक्ति किया जाये. मेला के दौरान 24×7 ड्यूटी लगायी जाये. इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस मुख्यालय से प्राप्त सभी निर्देश का दृढ़ता से अनुपालन करने, सीसीटीएनएस परियोजना के अंतर्गत क्रियान्वित सभी बिंदुओं पर प्रविष्टि करने, बरामद और विमुक्त बच्चों को निर्धारित समय सीमा के अंदर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करने, मई में अपर पुलिस महानिदेशक रेल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपराध नियंत्रण मार्गदर्शन और विधि व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया. उन्होंने जहर खुरानी के कांडों पर नियंत्रण के लिए पिछले 10 वर्षों के आरोपित अभियुक्तों का सत्यापन करने व थाना अभिलेख में संधारित करने के साथ सभी रेल पुलिस निरीक्षक, रेल पुलिस उपाधीक्षक को इसकी जांच कर आरोपितों का फोटो प्राप्त करते हुए उनकी तस्वीर सभी स्थानों पर चिपकाने का निर्देश दिया. जबकि कांड व गवाहों से संबंधित लंबित वारंट, कुर्की का प्रत्येक शनिवार व रविवार को विशेष अभियान चला कर निष्पादन करने, शून्य प्राथमिकी को 48 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ करने और लावारिस सामानों की बरामदगी के मामले में उसे उसके स्वामी की पहचान कर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

जून में जमालपुर रेल जिला में 73 कांड हुए प्रतिवेदित

रेल एसपी ने बताया कि जून माह में जमालपुर रेल जिला अंतर्गत कुल 73 कांड प्रतिवेदित हुआ. इसमें से 46 कांड का निष्पादन कर दिया गया. इस दौरान 23 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया, जबकि 15 वारंट का भी निष्पादन किया गया. उन्होंने बताया कि जून महीने में मद्य निषेध अधिनियम के तहत 28 कांड प्रतिवेदित हुआ. इसमें करीब 1046 लीटर विदेशी व 442 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इस मामले में पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि जून महीने में विशेष अभियान के तहत 20 मोबाइल, एक देसी कट्टा, दो सुतली बम और 57 किलो गांजा व 0.496 ग्राम मार्फिन बरामद की गयी.

श्रावणी मेला को लेकर रेल पुलिस व आरपीएफ की हुई संयुक्त बैठक

जमालपुर. श्रावणी मेला को लेकर रेल एसपी रमन चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल व जिला बल के अधिकारी की बैठक हुई. इसमें कहा गया कि सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर 14 स्थान पर “मे आई हेल्प यू ” का बूथ बनाया जायेगा, ताकि श्रावणी मेला में शामिल होने वाले श्रद्धालु भक्तों को उचित समय पर सहायता मिल सके. इसके अतिरिक्त करीब 450 पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की जायेगी. साथ ही सभी सुरक्षा एजेंसी आपसी समन्वय स्थापित कर श्रावणी मेला के दौरान भक्ति श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्य करेंगे. बैठक में रेल पुलिस के जमालपुर उपाधीक्षक मनीष आनंद, किऊल उपाधीक्षक इमरान हाफिज मनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें