Loading election data...

श्रावणी मेला को लेकर धरातल पर धीमी चल रही है विभागीय तैयारी

-पीएचइडी के अधिकांश शौचालय व स्नानागारों में है मरम्मति की जरूरत कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुभारंभ में मात्र 23 दिन ही शेष रह गये हैं. प्रशासनिक निर्देशों के

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 7:43 PM

-पीएचइडी के अधिकांश शौचालय व स्नानागारों में है मरम्मति की जरूरत कटोरिया. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के शुभारंभ में मात्र 23 दिन ही शेष रह गये हैं. प्रशासनिक निर्देशों के अनुरूप धरातल पर अधिकांश विभागों की तैयारी मंथर गति से चल रही है. इस स्थिति में मेला शुरू होने से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप देना बड़ी चुनौती होगी. हालांकि डीएम अंशुल कुमार ने कांवरिया पथ का निरीक्षण करने के दौरान ही अधिकांश विभागों को तैयारी पूरी करने को लेकर तिथि का भी निर्धारण कर दिया है. ताकि श्रावणी मेला में देश-विदेश से पहुंचने वाले शिवभक्तों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो. मेला में कांवरियों को उपलब्ध करायी जाने वाली बुनियादी सेवाओं व सुविधाओं में सबसे बड़ी जिम्मेवारी पीएचइडी विभाग के कंधे पर है. जिसमें शुद्ध पेयजल के अलावा स्नानागार व शौचालय की सुविधा को साफ-सुथरा व चुस्त-दुरूस्त रखना शामिल है. बांका जिला अंतर्गत कांवरिया पथ में धौरी से दुम्मा तक के करीब 52 किलोमीटर की दूरी में जिलेबिया मोड़, अबरखा, जिला नियंत्रण कक्ष, इनारावरण, हड़खार, दुम्मा सहित कई अन्य प्रमुख जगहों पर स्नानागार व शौचालय की स्थायी संरचना बनायी गयी है. जिसे मेला शुरू होने से पहले तक ही उपयोग लायक बना दिया जाता है. लेकिन इस दिशा में विभागीय कार्य धीमी चल रही है. हालांकि डीएम के निर्देश पर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता द्वारा समय-समय पर कांवरिया पथ में भ्रमण कर तैयारियों की समीक्षा भी की जा रही है. इधर कांवरिया पथ के सभी सरकारी धर्मशालाओं में साफ-सफाई, मरम्मति व रंग-रोगन आदि के कार्य शुरू करा दिये गये हैं. विद्युत विभाग के अधिकारियों की टीम द्वारा मेंटेनेंस व बिजली तारों के उपर से पेड़ों की छंटनी का कार्य कराया जा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा विद्युत विभाग को 30 जून तक ही सभी अधूरे कार्यों को पूर्ण कर लेने का टास्क दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version