विहिप, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति ने किया शस्त्र पूजन
प्रतिनिधि, पिपरवार
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की ओर से बचरा काली मंदिर में गुरुवार को शस्त्र पूजन किया गया. बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक रघुनाथ महतो और भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने बतौर अतिथि संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. काली मंदिर के पुरोहित ने मंत्रोच्चार के बीच शस्त्र पूजन संपन्न कराया. लगभग 150 से अधिक दुर्गा वाहिनी के बहनों को धर्म रक्षा के लिए संगठन की ओर से तलवार भेंट किये गये. रधुनाथ महतो ने कहा कि हिंदू समाज शक्ति को भूल गयी थी. इस वजह से भारत को सैकड़ों वर्ष तक गुलामी का दंश झेलना पड़ा. बहनों को शस्त्र देकर उन्हें यह याद कराया जा रहा है कि वह अबला नहीं सबला हैं. उन्होंने कहा हिंदू समाज को जात-पात को भूल कर संगठित होना होगा. इसके बाद काली मंदिर से शोभायात्रा निकाली गयी. बचरा दुर्गा पूजा पंडाल पहुंचने पर सामूहिक पूजा की गयी. शाेभायात्रा बचरा चार नंबर चौक पहुंच कर समाप्त हुई.राज्य में सिर्फ मुख्यमंत्री और मंत्री का विकास : सीता सोरेन
भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य में तानाशाह की सरकार चल रही है. राज्य में चहुंओर भ्रष्टाचार व्याप्त है. मंत्री से अधिकारी तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं. इससे राज्य का विकास रूक गया है. सरकार में सिर्फ मुख्यमंत्री और मंत्रियों का विकास हो रहा है. जनता परिवर्तन चाह रही है. उन्होंने लोगों से धर्म के मार्ग पर चलने का आह्वान किया. मौके पर एसके चौधरी प्रिस आजमानी, अंकित पांडेय, राजा कुमार, लक्ष्मण मंडल, शंकर सिंह, दीपक केसरी, नंद किशोर साहू, मुकेश राणा, मिथुन कुमार, गुड्डू कुमार, संतोष गिरि, संतोष रजक, उमेश महतो, सुनील कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है