सहयोग विलेज में ऑटिज्म केयर सेंटर का उदघाटन
खूंटी. खूंटी के डुगडुगिया स्थित स्वयंसेवी संस्था सहयोग विलेज में ऑटिज्म के मरीजों की देखभाल की जायेगी. इस उद्देश्य से सहयोग विलेज परिसर में मंगलवार को ऑटिज्म केयर सेंटर की
खूंटी.
खूंटी के डुगडुगिया स्थित स्वयंसेवी संस्था सहयोग विलेज में ऑटिज्म के मरीजों की देखभाल की जायेगी. इस उद्देश्य से सहयोग विलेज परिसर में मंगलवार को ऑटिज्म केयर सेंटर की शुरुआत की गयी. मुख्य अतिथि डॉ मीतेंदर कौर परदेसी ने फीता काटकर उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि सेंटर के माध्यम से ऑटिज्म के शिकार बच्चों का उचित देखभाल और इलाज किया जायेगा. सहयोग विलेज परिसर में ऑटिज्म के शिकार बच्चे रहते हैं. उनका इलाज इसी सेंटर में किया जायेगा. संस्था के जसविंदर सिंह ने बताया कि भारत सरकार के मिशन के तहत ऑटिज्म केयर सेंटर में स्पीच थेरेपी, बिहेवियर मॉडिफिकेशन, सेल्फ हेल्प स्किल्स, ग्रुप थेरेपी, योगा सहित अन्य थेरेपी दिया जायेगा. संस्था के संचालक डॉ मंजीत सिंह परदेसी ने कहा कि ऑटिज्म केयर सेंटर जिले के लिए काफी उपयोगी साबित होगा. मौके पर अध्यक्ष परमजीत कौर सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है