प्रतिनिधि, तोरपा. देश के लिए अपने प्राण उत्सर्ग करनेवाले शहीद वाल्टर गुड़िया के शहादत दिवस के अवसर पर सीआरपीएफ-94 बटालियन ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बटालियन के उप कमांडेंट संतोष कुमार कर ने तोरपा स्थित शहीद वाल्टर गुड़िया की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने वीर नारी राहिल गुड़िया को शॉल और साड़ी देकर सम्मानित किया. उनकी समस्याओं की जानकारी ली. शहीद की पत्नी राहिल गुड़िया, उनके पुत्र विश गुड़िया, तोरपा के मुखिया जोन टोपनो, मार्शल मुंडू, सहित कई लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके पूर्व जीइएल चर्च दियांकेल के पादरी अमृत भेंगरा ने ईसाई रीति-रिवाज के अनुसार प्रार्थना की. इस संबंध में उप कमांडेंट ने बताया कि की लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देनेवाले शहीद नायकों की वीरता और बलिदान का सम्मान करने के लिए सीआरपीएफ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती है. उन्होंने बताया कि तीन जनवरी 1988 को पंजाब में तैनाती के दौरान उग्रवादियों से लोहा लेते हुए वाल्टर गुड़िया ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है